दिल्ली

delhi

Mallikarjun Kharge In Janjgir Champa: भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जांजगीर चांपा से चुनावी शंखनाद

By

Published : Aug 13, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 4:37 PM IST

Mallikarjun Kharge In Janjgir Champa छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के अभियान का शंखनाद करने मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर चांपा पहुंचे. भरोसे के सम्मेलन में सीएम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर कई प्रहार किए. bharose ka sammelan

Mallikarjun Kharge In Janjgir Champa
मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा

भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

जांजगीर चांपा\रायपुर:खोखरा पुलिस ग्राउंड में रविवार को भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. भूपेश बघेल सरकार का इस कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चांपा को 467 करोड़ से ज्यादा के 1043 विकास कार्याें की सौगात दी. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश प्रभारी दीपक बैज सहित कई मंत्री और कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

बघेल ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन: जांजगीर चांपा में पार्टी के भरोसे के सम्मेलन में सीएम बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया. छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर भरोसे के सम्मेलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भरोसा उठने वाले बयान पर सीएम ने जवाब दिया. सीएम बघेल ने कहा कि, "भरोसा 2018 में भाजपा से उठ गया था और अब भी पिछले लगातार जो चुनाव उपचुनाव हुए या नगरी निकाय चुनाव हुए हैं. पंचायती चुनाव हुए तब में कांग्रेस पर ही लोगों ने भरोसा जताया है और आगे भी कांग्रेस पर ही भरोसा रहेगा जनता का, ऐसा विश्वास है.

एक साल बाद भी रमन और बृजमोहन का भरोसा नहीं जीत पाए अरुण साव:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बुलडोजर से उनका स्वागत किया गया. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अच्छी बात है, 1 साल पूरा हुआ अरुण साव का. लेकिन अभी तक न वो रमन सिंह का विश्वास जीत पाए न बृजमोहन का और न अन्य नेताओं का विश्वास जीत पाए. न अपनी कोई पहचान बना पाए. अपने संसदीय क्षेत्र में कम से कम एयरपोर्ट का विस्तार तो कर लें. वह भी नहीं कर पाए. जो ट्रेन बंद है वह चालू कर लेते. जो वंदे भारत शुरू हुई थी उसका आकार भी छोटा हो गया. तो अरुण साव अपने संसदीय क्षेत्र में काम नहीं कर पाए, जो सीधा केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है.

भाजपा का आरोप, लोगों का भरोसा खो चुकी कांग्रेस:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर पूर्व सीएम और भाजपा नेता रमन सिंह ने तंज करते हुए ट्वीट किया. रमन सिंह ने लिखा कि 'वह लोगों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए यहां आ रहे हैं, लेकिन लोगों ने अब उन पर विश्वास खो दिया है. उनके सभी चुनावी वादे अधूरे हैं और राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कोयला, शराब माफिया राज्य पर शासन कर रहे हैं...'

Chhattishgarh Bharose Ka Sammelan: अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, जांगगीर के 16 लाख वोटर्स पर नजर
Dharamjeet Singh Joined BJP: भाजपा में शामिल हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, कहा- नवंबर में ईडी, सीडी की सरकार हो जाएगी खत्म, सीएम भूपेश ने कहा-बुढ़ापा खराब करने गए
Bhupesh Baghel Targets Arun Sao: भूपेश बघेल का अरुण साव पर तंज, कहा- मोदी से मोह भंग हुआ अब योगी की राह पर भाजपा

आठ विधानसभा के 16 लाख वोटर्स पर नजर:छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के अनुसार जांजगीर चांपा की 8 विधानसभा सीटों पर 1644827 वोटर्स हैं. इन मतदाताओं पर कांग्रेस भाजपा सहित अन्य दलों की नजर है. 2018 के विधानसभा चुनाव में 1340490 लोगों ने वोट डाला. कांग्रेस को 486314 वोट मिले थे और 4 सीट निकालने में कामयाब रही. भाजपा और बसपा को 2-2 सीटों से संतोष करना पड़ा था.

Last Updated : Aug 13, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details