रायपुर:रायपुर के साइंस कॉलेज में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अफसरों की फौज रायपुर साइंस कॉलेज के ग्राउंड में डटी है. दिग्गज नेताओं और मंत्रियों के बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. रायपुर सहित दूसरे जिलों से आने वाले कार्यकर्ता और आम लोगों के लिए तीन डोम भी बनाए गए हैं. करीब 1000 जवानों की फोर्स को सुरक्षा के लिए भी लगाया जाएगा जो तीसरे लेयर में शामिल रहेंगे. कार्यक्रम में मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे लिहाजा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एसपीजी और अर्ध सैनिक बलों के हवाले रहेगी. इन दोनों की सुरक्षा लेयर के बाद राज्य पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण में कौन कौन होगा शामिल ?
- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
- अमित शाह,केन्द्रीय गृहमंत्री
- जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
- योगी आदित्य नाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
- हिमंता बिस्वा सर्मा, मुख्यमंत्री, असम
- प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री गोवा
- मनोहर ला खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
- मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
- माणिक शाह, मुख्यमंत्री, त्रिपुरा
- मनसुख माण्डविया, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
- बिसेश्वर टुडू, केन्द्रीय राज्य मंत्री
- देवेन्द्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
- संजीव कुमार गोड़, राज्यमंत्री, यूपी
- रामदास अठावले, केन्द्रीय राज्य मंत्री
ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम:शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अफसरों की फौज और कार्यकर्ता दोनों जी जान से जुटे हैं. अरुण साव ने कहा कि जिस तरह की ऐतिहासिक जीत बीजेपी को मिली है उसी जीत की तरह कार्यक्रम भी ऐतिहासिक होगा. जो तीन मंच बनाए गए हैं उसमें पहले मंच पर शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. दूसरे मंच पर वीआईपी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था होगी. तीसरे मंच पर नवनिर्वाचित विधायकों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा. तीन डोम जो बनाए गए हैं उसमें छ्त्तीसगढ़ की जनता अपने चहेते सीएम को शपथ लेते देख सकेगी. मीडिया के साथियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.