दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Naxal Violence दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने यात्री बस में लगाई आग

Maoists set fire to bus in Dantewada दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा बल घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है.

Chhattisgarh Naxal Violence
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बस में आग लगाई

By

Published : Apr 1, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 1:45 PM IST

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बस में आग लगाई

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी. घटना जिले के मालेवाही इलाके की है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का उत्पात: नारायणपुर से दंतेवाड़ा आ रही यात्री बस को नक्सलियों ने मालेवाही बोदली के बीच आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों के विरोध के चलते इस रोड पर आना जाना बंद था. रोड निर्माण के बाद आवाजाही शुरू की गई. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही थी. लेकिन इसी बीच नक्सलियों ने बस में आग लगा कर दहशत फैलाने की कोशिश की.

narayanpur: अंजरेल के स्कूल पारा में नक्सलियों का उत्पात, रोड निर्माण में लगे तीन गाड़ियों को फूंंका

नारायणपुर में भी मचाया था उत्पात:नक्सलियों ने बीते दिनों नारायणपुर में भी उत्पात मचाया था. दिनदहाड़े नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगी तीन गाड़ियों को फूंक दिया था. खोडगांव अंजरेल माइन्स के स्कूल पारा में सीसी रोड निर्माण का काम चल रहा है. इसी दौरान नक्सली वहां आ धमके और आगजनी की घटना को अंजाम दिया.आगजनी में एक ट्रैक्टर, एक पिकअप सहित मिक्सर मशीन जलकर राख हो गई. इससे पहले 17 मार्च को ही नक्सलियों ने नारायणपुर के कुरुशनार सोनपुर रोड पर एक मोबाइल टावर के सोनल पैनल में आग लगा दी. नक्सलियों ने मौके पर दो से तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार उत्पात मचाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. आगजनी के साथ ग्रामीणों की हत्याएं कर रहे हैं. नक्सलियों ने 29 मार्च को सुकमा में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या की थी. नारायणपुर में भी नक्सलियों ने 29 मार्च को खूनी खेल खेला. नक्सलियों ने यहां पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता की गला घोंटकर हत्या कर दी.

Last Updated : Apr 1, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details