दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, मंदिर से लौटते समय टंगिया से किया हमला - नारायणपुर में भाजपा नेता की हत्या

Chhattisgarh Naxalites kill BJP leader नारायणपुर के छोटेडोंगर में नक्सलियों ने एक बार फिर भाजपा नेता की हत्या कर दी. इससे पहले भी नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में अलग अलग दिन दो भाजपा नेताओं को मार डाला था.

Naxalites kill BJP leader in Narayanpur
नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:47 PM IST

नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या

नारायणपुर:छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर भाजपा नेता की हत्या कर दी. नारायणपुर के छोटेडोंगर में मंदिर में पूजा करने गए भाजपा नेता पर नक्सलियों ने टंगिया से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही भाजपा नेता कोमल मांझी की मौत हो गई. इससे पहले नक्सलियों ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू और रतन दुबे की हत्या की थी. लगातार हो रही हत्यायों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने एक बार फिर भाजपा नेता की हत्या की: जनपद सदस्य का पति और भाजपा नेता कोमल मांझी सुबह लगभग 10.30 गांव में स्थित शीतला मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने उसका रास्ता रोका और टंगिया मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कोमल मांझी को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कोमल मांझी को सुरक्षा मुहैया कराई. लेकिन मांझी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है.

नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या

सुबह 8 बजे शीतला मंदिर आए थे. वहां पूजा किए. साढ़े 9 बजे पूजा कर वापस जा रहे थे. इसी दौरान तीन नक्सली आए और उन्हें मार दिया. नक्सलियों के पास सिर्फ टंगिया था.- जितेंद्र सलाम, चश्मदीद

हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी फेंका:भाजपा नेता की हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें उन्होंने लिखा है ''ग्राम छोटेडोंगर के मुण्डाटिकरा का रहने वाला कोमलसिंह प्रसाद आमदाई खदान का असली दलाल है. उसने करोड़ों रुपया खाया है. उसे हमने मौत की सजा दिया है. खदान दलाली सरकार और साम्राज्यवादियों के एजेंट मत बनो, उसकी मौत पक्की है.सुधर जाओ, मजदूरों, दलालों. हम कई बार अपील कर रहे हैं. आमदई से गद्दारी न करो."

पिछले कुछ दिनों में माओवादियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या का तीसरा मामला है. इसके पहले भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू और रतन दुबे की भी नक्सलियों ने हत्या की है.

नक्सलियों ने किन किन बीजेपी नेताओं को मारा: नक्सलियों ने नीलकंठ ककेम को 5 फरवरी 2023 को मार दिया. सागर साहू को 10 फरवरी 2023 को मारा.11 फरवरी 2023 को रामधर अलामी को नक्सलियों ने मार दिया.रामजी डोडी को 29 मार्च 2023 को मौत के घाट उतार दिया. 21 जून 2023 को अर्जुन काका को मार डाला. बिरझू तारम को 20 अक्टूबर 2023 को मोहला मानपुर में मार दिया. रतन दुबे को 4 नवंबर 2023 को मार दिया.

दंतेवाड़ा में एक साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, जानिए कैसे मिली सफलता ?

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह, दंतेवाड़ा में IED डिफ्यूज में घायल हुए सीआरपीएफ जवान, बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त
बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम, दो हार्डकोर नक्सली अरेस्ट
Last Updated : Dec 9, 2023, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details