दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक का गला रेता राजनांदगांव:जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र में बड़ी नक्सली घटना हुई है. चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अचानक नक्सली जंगल से पहुंचे और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों के नाम राजेश सिंह राजपूत और ललित समरत बताया जा रहा है. राजेश छत्तीसगढ़ पुलिस में हवलदार थे ललित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में आरक्षक थे. नक्सलियों ने जवानों की बाइक भी जला दी. डीएसपी नक्सल ऑपरेशन ने घटना की पुष्टि की है.
भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि: राजनांदगांव में नक्सली फायरिंग में शहीद जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा " राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के पास नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत का समाचार दुखद है. हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. ईश्वर उनके परिवारों को शक्ति दे. हम सब साथ हैं."
Encounter in Kanker आलदंड के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो बार हुई मुठभेड़, सर्चिंग में नक्सल सामान बरामद
नक्सलियों की फायरिंग में दो जवान शहीद: डीएसपी नक्सल ऑपरेशन अजीत ओंगरे ने बताया कि "बोरतलाव थाना क्षेत्र के बोरतलाव गोंदिया बॉर्डर पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया था. इस चेक पोस्ट पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान आज सुबह लगभग 8 से 8.30 बजे के करीब जवान जंगल से अचानक नक्सली पहुंचे और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 2 जवान शहीद हो गए. नक्सलियों ने मोटरसाइकिल भी आग के हवाले कर दिया."
डीएसपी ने आगे बताया "सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल नक्सली कितनी की संख्या में थे और घटनाक्रम को किस तरीके से अंजाम दिया गया. इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है."
राजनांदगांव के बाद नक्सलियों ने बीजापुर में भी घटना को अंजाम दिया है. यहां नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी. एसएसपी बर्मन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "मृत प्रधान आरक्षक का नाम पन्नी वेट्टी है. जो दंतेवाड़ा जिले का रहने वाला था. 19 फरवरी को छुट्टी लेकर भाई की शादी में शामिल होने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना के कडेनार गया था. जहां बीती रात 2 बजे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली गांव पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया. "