दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग केस: सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई समेत तीन की ईडी रिमांड बढ़ी - मनी लॉन्ड्रिंग केस

Saumya Chaurasia appear in ED court सौम्या समेत पांच आरोपियों को रायपुर की ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने पांचों की रिमांड 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है .Chhattisgarh money laundering case

money laundering case saumya chaurasia
मनी लॉन्ड्रिंग केस

By

Published : Dec 6, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 6:50 PM IST

रायपुर: Chhattisgarh money laundering case कोयला खनन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग और सस्ते दर में जमीन खरीदकर ऊंचे दर पर बेचने के आरोप में ईडी की गिरफ्त में आए मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. भारी सुरक्षा के बीच ईडी ने पांचों आरोपियों को अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद पांचों आरोपियों की रिमांड 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. ईडी ने 10 दिनों का रिमांड मांगा था. कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड बढ़ाई है. ईडी की कस्टडी में सौम्या चौरसिया समेत चार अन्य आरोपी 10 दिसंबर तक रहेंगे. 10 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को ईडी कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा. उस दिन ईडी चालान पेश कर सकती है.

सौम्या चौरसिया की ईडी कोर्ट में पेशी
समीर समेत 4 आरोपी भी कोर्ट में पेश :मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले के आरोप में निलंबित आईएएस समीर विश्वनोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की न्यायिक हिरासत मंगलवार को खत्म हुई. इसके बाद इ्न्हें भी कोर्ट में पेश किया गया. चारों की रिमांड 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

money laundering case in chhattisgarh : सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई की कोर्ट में हुई पेशी


क्या है मामला:प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने प्रदेश के कई जिलों में 11 अक्टूबर को एक साथ छापेमार कार्रवाई की थी. इसमें आईएएस अफसर समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी, कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने 14 दिन तक पूछताछ की. उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं फरार चल रहे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने 29 अक्टूबर को विशेष न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद कोर्ट की निर्देश पर ईडी ने सूर्यकांत से लंबी पूछताछ की. फिर तिवारी को कोर्ट में पुनः पेश किया. इस बीच कोर्ट ने उन्हें भी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था.

सौम्या चौरसिया की पेशी
करोड़ों का मिला था अवैध हिसाब:कोयला कारोबार से जुड़े इन कारोबारियों के घर ईडी से पहले आईटी ने दबिश दी थी. आईटी की इस कार्रवाई में करोड़ों के अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था. जिसके कुछ दिनों बाद ईडी ने इन कारोबारियों के साथ आईएएस समीर बिश्नोई के घर भी दबिश दी थी. इनके घर मिले करोड़ों के अवैध हिसाब के चलते इन चारों की गिरफ्तारी की गई है.
Last Updated : Dec 6, 2022, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details