नई दिल्ली/रायपुर:ईडी रिमांड पर चल रहे कारोबारी अनवर ढेबर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. सुनवाई मंगलवार, 16 मई को होनी थी, लेकिन जमानत याचिका में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई. सुप्रीम कोर्ट में दायर कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर अब 29 मई को सुनवाई होगी.
19 मई तक ईडी रिमांड पर अनवर ढेबर:प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के दौरान न्यायधीश अजय सिंह राजपूत ने अनवर ढेबर समेत नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और सीएसएमसीएल के एमडी एपी त्रिपाठी को 19 मई तक ईडी रिमांड पर भेजा है.
6 मई से ईडी की गिरफ्त में हैं अनवर ढेबर:रायपुर नगर निगम महापौर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने 6 मई को ग्रैंड इम्पीरिया होटल से गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद न्यायालय ने अनवर ढेबर को 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था. ईडी ने फिर ढेबर को 10 मई को पेश किया, जहां विशेष कोर्ट ने ढेबर को 5 दिन की रिमांड पर भेजा. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 15 मई को एक बार फिर ईडी ने अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया. ईडी की मांग पर कोर्ट ने ढेबर को 4 दिन की रिमांड पर भेजा है. ढेबर को 19 मई तक ईडी रिमांड पर रखा गया है.