कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. अंतागढ़ के मुरनार गांव के जंगल में सुबह तकरीबन 7 से 8 बजे के बीच यबह मुठभेड़ हुई है. जानकारी के अनुसार, जवानों ने मुठभेड़ के बाद नक्सल कैम्प को भी ध्वस्त कर दिया है. कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने पुलिस दल के लौटने के बाद विस्तार में जानकारी देने की बात कही है.
Kanker Police Naxalite Encounter कांकेर में वोटिंग से दो दिन पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कांकेर एसपी ने की पुष्टि - अंतागढ़ के मुरनार गांव
Kanker Police Naxalite Encounter छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. CG Election 2023
Published : Nov 5, 2023, 11:17 AM IST
|Updated : Nov 5, 2023, 2:24 PM IST
कांकेर में कुछ दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़: कांकेर में 31 अक्टूबर को कोयलीबेड़ा इलाके के चिलपरस गांव के पास सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. मुठभेड़ कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित जंगल में हुई थी. पुलिस बल की एक इकाई, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें दो नक्सली मारे गए थे.
अंतागढ़ में दो दिन होनी है वोटिंग: आज जिस जगह मुठभेड़ हुआ है, वह कांकेर के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है. जहां 7 नवंबर को पहले चरण के तहत मतदान होने हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 20 विधानसभा सीटों में वोटिंग होनी है. जिनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.