दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Justice P Sam Koshy Transferred: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस पी सैम कोशी का तेलंगाना हाईकोर्ट तबादला, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश - तेलंगाना हाईकोर्ट

Justice P Sam Koshy Transferred: सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस पी सैम कोशी के ट्रांसफर की सिफारिश की है. एससी के कॉलेजियम ने पी सैम कोशी का तबादला तेलंगाना हाईकोर्ट में करने की सिफारिश की है.

Justice P Sam Koshy Transferred
जस्टिस पी सैम कोशी का तेलंगाना हाईकोर्ट तबादला

By

Published : Jul 7, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस पी सैम कोशी का तबादला तेलंगाना हाईकोर्ट किया गया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पी सैम कोशी के तबादले की सिफारिश की है. पी सैम कोशी का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर से तेलंगाना हाईकोर्ट में करने की सिफारिश की गई है.

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की तबादले की सिफारिश: कॉलेजियम, जिसमें न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत भी शामिल थे. इस कॉलेजियम ने कहा कि" न्यायमूर्ति पी सैम कोशी ने छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अपने स्थानांतरण की मांग की है. उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए. 05 जुलाई 2023 को कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में उनके स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा. उसके बाद न्यायमूर्ति कोशी ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अलावा किसी अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के लिए अनुरोध किया था"

SC कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के लिए तीन जजों की सिफारिश की
किरण रिजिजू ने कॉलेजियम सिस्टम पर उठाए सवाल, राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति पेंडिंग होने की बताई ये वजह
केंद्र सरकार ने तीन उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी

कॉलेजियम ने क्या कहा: इस कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश पर पुनर्विचार किया गया. उसके बाद कॉलेजियम यह सिफारिश करने का निर्णय लेता है कि उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के बजाय तेलंगाना राज्य के उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित 6 जुलाई के एक प्रस्ताव में कॉलेजियम ने कहा, "कॉलेजियम न्यायमूर्ति कोशी को तेलंगाना उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश कर रहा है. यह ध्यान में रखते हुए कि इससे उस उच्च न्यायालय की संरचना समृद्ध होगी." कॉलेजियम की तरफ से ट्रांसफर से जुड़ा यह फैसला जारी कर दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details