कोरबा:सरकार के बड़े बड़े दावे उस समय हवा हवाई लगते हैं जब स्वास्थ्य सुविधा और एंबुलेंस के नाम पर दर दर की ठोकर खाने को मिलती है. ऐसा ही कुछ कोरबा जिले के एक पिता के साथ हुआ. जिसके बाद अपने डेढ़ साल के बच्चे का शव पॉलिथीन में लपेटकर पोस्टमॉर्टम कराने लाचार बाप बाइक से मेडिकल अस्पताल के लिए निकला.
बच्चे की कैसे हुई मौत:कोरबा विकासखंड के अड़सेना गांव की ये घटना है. यहां का रहने वाला दरस राम यादव खेती कर पत्नी और बच्चे के साथ अपनी जिंदगी चला रहा है. खेती किसानी का समय है. लिहाजा दरस की पत्नी डेढ़ साल के बेटे को लेकर खेत गई थी. मां खेती में व्यस्त हो गई और बच्चा खेलते हुए खेत के पास स्थित तालाब की तरफ चला गया. मां को जब बच्चे का होश आया तब तक बच्चा तालाब में डूब चुका था. हड़बड़ाकर वहां मौजूद लोगों ने तालाब में बच्चे को ढूंढना शुरू किया. बच्चा तो मिला लेकिन बेहोशी की हालत में. दौड़ते हुए परिजन लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मरा हुआ बता दिया. साथ ही बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने को कहा.
अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस:अड़सेना गांव जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर है. बच्चे के पिता दरस राम यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से बच्चे को पोस्टमॉर्टम कराने एंबुलेंस की व्यवस्था कराने को कहा. लेकिन वहां से जवाब मिला एंबुलेंस नहीं है. खुद व्यवस्था कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने की सलाह दी.