बस्तर:लालबाग मैदान में रविवार को बस्तर फाइटर्स के 691 नव आरक्षक ने अंतिम पासिंग आउट परेड की. परेड श्रृंखला के दूसरे दिन बस्तर में दीक्षांत समारोह को संपन्न कराया गया. इस पासिंग आउट परेड का निरीक्षण बस्तर आईजी सुन्दराज पी ने किया. इन बस्तर फाइटर्स में 9 ट्रांसजेडर्स भी शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के नव आरक्षक शामिल रहे. पासिंग आउट परेड को करीब से देखने के लिए सभी आरक्षकों के परिजन भी पहुंचे थे.
अपने अपने जिलों में तैनात किए जाएंगे बस्तर फाइटर्स:बस्तर आईजी सुन्दराज पी ने बताया कि "बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए स्थानीय युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहे, इसी उद्देश्य से शासन ने पूरे बस्तर संभाग से 2100 जवानों को भर्ती की थी. पासिंग आउट होकर सभी अपने अपने जिले में जाकर तैनात हो जाएंगे." बस्तर आईजी ने कहा कि "जिस प्रकार से बस्तर में नक्सली मोर्चे पर पैरामिलिट्री फोर्स, जिला बल और डीआरजी काम कर रहा है, ठीक वैसे ही बस्तर फाइटर्स भी काम करेगें. जल्द ही बस्तर में नक्सल समस्या को खत्म करते हुए क्षेत्र की जनता के अनुरूप इलाके में विकास की गति को बढ़ाया जाएगा."