दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की युवती की हत्या कर ओडिशा के जंगल में फेंका, प्रेमी पर शक - ओडिशा के जंगल में युवती का शव मिला

chhattisgarh girl killed श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की युवती की हत्या कर ओडिशा के जंगल में फेंक दिया गया. रायपुर पुलिस आरोपी को खोजने ओडिशा गई है.

chhattisgarh girl killed
छत्तीसगढ़ की युवती की हत्या

By

Published : Dec 1, 2022, 5:04 PM IST

रायपुर: दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस अभी लोग भूला नहीं पाये थे कि छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. जिसको सुनकर आपका दिल दहल जायेगा. कोरबा निवासी 26 साल की तनु कुर्रे अपने भविष्य के सपने संजोने रायपुर आई थी. उसने एक्सिस बैंक की मोवा ब्रांच में नौकरी करना शुरू किया. यहां उसकी मुलाकात ओडिशा के बलांगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई. मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई. 3 साल तक दोनों के बीच बहुत ही मधुर संबंध रहे, लेकिन अब तनु की लाश ओडिशा के बलांगीर में मिली है. उसका प्रेमी सचिन अग्रवाल फरार है. पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या सचिन ने की है. फिलहाल छत्तीसगढ़ की पुलिस ओडिशा रवाना हो गई है.


21 नवंबर से लापता थी तनु:बताया जा रहा है कि 21 नवबंर 2022 को तनु कुर्रे बैंक से घर नहीं पहुंची और मोबाइल नहीं उठाने से परेशान उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे. लेकिन तनु कुर्रे अपने शंकर नगर में पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास तलाशी शुरू कर दी. पता चला कि तनु घर ही नहीं पहुंची है. जिसको सुनकर परिजन परेशान होकर मोवा थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की.

परिजनों से कहता रहा, शादी कर जल्द लौटेंगे:परिजनों के मुताबिक प्रेमी सचिन गुमशुदगी के दौरान लगातार उनके संपर्क में रहा. वह तनु के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि तनु सुरक्षित है. वाट्सएप और मैसेज के जरिये युवती के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि हम जल्द शादी कर लौटेंगे. इसी बीच ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली. जिसकी तलाश में ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी तो युवती की पहचान 30 नवबंर 2022 को उसके परिजनों ने तनु कुर्रे के रूप में की. जिसके बाद मृतका के परिजन ओडिशा रवाना हो गये.

हत्या के बाद जलाने की कोशिश: बताया जा रहा है कि बैंक से निकलकर मृतका तनु को युवक सचिन अग्रवाल के साथ जाते हुए देखा गया था. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि मृतका को बलांगीर ले जाकर पहले गोली मारकर हत्या की गई और उसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया गया. इस मामले की जांच के लिए रायपुर पुलिस की एक टीम मृतका के परिजनों के साथ ओडिशा के बलांगीर के लिए रवाना हुई है. फिलहाल छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस मृतका के दोस्त सचिन अग्रवाल की शिद्दत से तलाश में जुटी है, क्योंकि इस पूरे मामले का खुलासा सचिन की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details