Chhattisgarh First Deputy CM: छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- बड़ी जिम्मेदारी मिली, आगे भी जारी रहेगी - TS Singhdeo
Chhattisgarh First Deputy CM छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा के बाद टीएस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं. टीएस सिंहदेव काफी खुश नजर आए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया. सिंहदेव के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी साथ रहे. एयरपोर्ट से सिंहदेव सीधे सीएम हाउस पहुंचे. जहां सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. deputy CM TS Singhdeo
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का रायपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
By
Published : Jun 29, 2023, 9:21 AM IST
|
Updated : Jun 29, 2023, 1:28 PM IST
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का रायपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
रायपुर:छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम दिल्ली से वापस रायपुर लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए टीएस सिंहदेव काफी खुश नजर आए. डिप्टी सीएम ने कहा कि एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करुंगा. ये जिम्मेदारी आगे भी निभाते रहेंगे. यानी बाबा ने अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम के पद पर बने रहने की ओर इशारा कर दिया है.
कांग्रेस की दूर हुई अंतर्कल्ह !:एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुएटीएस सिंहदेव ने चुनाव से पहले कांग्रेस में एकजुटता की बात कही. यानी डिप्टी सीएम के पद की घोषणा के बाद बाबा की नाराजगी दूर होती नजर आ रही है.
डिप्टी सीएम का अलग से कोई काम या प्रभार नहीं दिया जाता है. सिर्फ एक दर्जा मिला है. जिम्मेदारियों जो विभाग की उन्हें निभाना है. सबके साथ मिलकर चलना है. छत्तीसगढ़ की पहचान को और प्रगाड़ करना है. लोगों का विश्वास जो 2018 में मिला था, उसे दोबारा हासिल करना है. टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
मीडिया का धन्यवाद:सिंहदेव ने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही उन्हें डिप्टी सीएम पद का प्रभार मिला है. सिंहदेव ने कहा हाईकमान ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हमेशा पूरा करने रहेंगे.
मैंने कभी ढाई साल की चर्चा नहीं की. मीडिया ने की. मीडिया का आभार जताता हूं. ढाई साल की चर्चा मीडिया में रही. हाईकमान का धन्यवाद. निर्णय ढाई साल की रहता या एक दिन की होती, हाईकमान जो भी जिम्मेदारी देगी वो निभाना पड़ेगा. टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव: टीएस सिंहदेव ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है. आने वाला चुनाव भी उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा. पिछले बार भी मिलकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा है. इस बार भी सामूहिक रूप से मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
विपक्ष के सुझाव का इंतजार:भाजपा के कांग्रेस में अंतर्कलह के बयान पर सिंहदेव ने कहा कि ये उनका विश्लेश्ण है. भाजपा स्वतंत्र है अपनी बात रखने के लिए. उनके सुझाव आते रहे. उसके अनुसार हम आगे भी काम करते रहेंग. बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने कहा कि डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश में टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम का पद दिया.
घोषणा पत्र के बाकी वादे जल्द होंगे पूरे: घोषणा पत्र में किए वादों पर सिंहदेव ने कहा कि घोषणा पत्र के 36 बिंदुओं में सिर्फ 12 बिंदु बचे हैं. जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
75 प्लस बहुत दूर नहीं:विधानसभा चुनाव 2023 में 60 से 75 प्लस सीटों को लेकर सिंहदेव आश्वस्त दिखे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय 71 सीट पर हैं. ऐसे में 75 प्लस पाना कोई मुश्किल काम नहीं है. मिलकर काम करेंगे और चुनाव लड़ेंगे.
बुधवार को डिप्टी सीएम के पद पर लगी मुहर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले कांग्रेस ने बड़ी घोषणा करते हुए टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बना दिया. छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहली बार है कि किसी नेता को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अलाकमान की मीटिंग में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव को डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की.
2018 के चुनावों में टीएस सिंहदेव की भूमिका : टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर इनका प्रभाव देखा जाता है. साल 2018 में सरगुजा संभाग की सभी सीटों पर कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का एक बड़ा श्रेय टीएस सिंहदेव को भी जाता है. चुनावी घोषणापत्र में किए वादों को शामिल करने टीएस सिंहदेव कई दिनों तक जनता के बीच हर चौक चौराहों पर नजर आते थे. शायद इसी वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ढाई ढाई साल के सीएम का मुद्दा उठने लगा.
छत्तीसगढ़ के अमीर विधायक :टीएस सिंहदेव शाही परिवार से हैं और वे सरगुजा राजघराने के 118वें राजा हैं. टीएस सिंहदेव के पिता का नाम मदनेश्वर सरन सिंह देव और मां का नाम राजमाता देवेंद्रकुमारी सिंहदेव है. टीएस सिंहदेव का नाम छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर राजनेताओं में गिना जाता है.