YouTuber Devraj Patel Died: कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे छत्तीसगढ़ यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख
YouTuber Devraj Patel Died छत्तीसगढ़ के पॉपुलर यूट्यूबर देवराज पटेल का रायपुर में निधन हो गया. वो एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे. तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है. YouTuber Devraj Patel died in road accident
छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन
By
Published : Jun 26, 2023, 7:13 PM IST
|
Updated : Jun 27, 2023, 6:37 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे ने सोशल मीडिया के एक चमकते सितारे को हमसे छीन लिया. एक सड़क हादसे में मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन हो गया. रायपुर इलाके के लाभांडी में देवराज पटेल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. देवराज पटेल एक कॉमेडी वीडियो बनाने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पूरी घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल के निधन पर जताया दुख: सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल के असमय निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि" करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे"
महासमुंद के रहने वाले थे देवराज पटेल: यूट्यूबर देवराज पटेल महासमुंद के रहने वाले थे. वह रायपुर में कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए रहा करते थे. सोमवार को वह एक बार फिर कॉमेडी वीडियो बनाने जा रहे थे. तभी तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. देवराज महासमुंद के दाबपाली गांव के निवासी थे. पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी का काम करते हैं. देवराज का पूरा परिवार गांव में रहता है. इस घटना से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.
सीएम भूपेश बघेल के पसंदीदा थे देवराज पटेल: देवराज पटेल सीएम भूपेश बघेल के पसंदीदा कलाकार थे. उन्होंने 24 अक्टूबर 2021 को सीएम भूपेश बघेल से रायपुर में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम के साथ एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो का नाम था कका स्मार्ट लगथे. इस वीडियो में देवराज पटेल ने सीएम से बात करते हुए मजाकिया लहजे में कहा था कि" छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो ही लोग फेमस हैं. एक मैं हूं और दूसरे मेरे कका हैं. देवराज ने वीडियो में ये भी कहा कि "कका आप टीवी से ज्यादा LIVE में स्मार्ट दिखते हो". जिसके बाद सीएम ने देवराज पटेल के साथ मिलकर जोरदार ठहाका लगाया था.