दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Elections Result 2023 Live Updates छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद फिर खिला कमल, भाजपा को मिली 54 सीटें, 35 पर सिमटी कांग्रेस - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट लाइव

Chhattisgarh elections Result 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 7:58 PM IST

19:56 December 03

छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद फिर खिला कमल, भाजपा को मिली 54 सीटें, 35 पर सिमटी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस को एग्जिट पोल से भी कम सीटें मिली है. भाजपा ने इस चुनाव में अब तक की सबसे ज्यादा 54 सीटें हासिल की है.

19:22 December 03

खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की यशोदा वर्मा

खैरागढ़ से कांग्रेस की यशोदा वर्मा जीती. भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह को हराया

18:28 December 03

पंडरिया से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा चुनाव जीती

कवर्धा ब्रेकिंग: पंडरिया विधानसभा क्रमांक 71 से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा चुनाव जीते.

18:13 December 03

पाली तानाखार सीट से गोंगपा के तुलेश्वर सिंह मरकाम जीते, कांग्रेस ने की रीकाउंटिंग की मांग

कोरबा जिले के पाली तानाखार सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा, GGP) के तुलेश्वर सिंह मरकाम 114 वोट से जीते. कांगेस ने रीकाउंटिंग की मांग की है. जिसकी मतगणना जारी है.

17:10 December 03

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट बिग अपडेट, भाजपा को प्रचंड बहुमत

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. भाजपा ने 46 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं.

15:57 December 03

खरसिया से कांग्रेस के उमेश पटेल, रायगढ़ से भाजपा के ओपी चौधरी की जीत, कोटा से कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव जीते

बेलतरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीते.

मस्तूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीते.

तखतपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह जीते

बिलासपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीते.

15:34 December 03

सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत को बीजेपी के रामकुमार टोप्पो ने हराया, जशपुर और बसना में भी भाजपा की जीत

सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत हार गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने भगत को हराया है. जशपुर से बीजेपी की रायमुनि भगत ने जीत दर्ज की, कांग्रेस के विनय कुमार भगत को हार मिली है. बसना से बीजेपी के संपत अग्रवाल जीते.

15:20 December 03

सूरजपुर की प्रेमनगर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, भूलन सिंह मराबी ने सिटिंग एमएलए को हराया

सूरजपुर जिले की प्रेमनगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मराबी ने कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक खेलसाय सिंह को हरा दिया है.

https://results.eci.gov.in/AcResultGenDecNew2023/statewiseS261.htm

15:05 December 03

छत्तीसगढ़ में खुला कांग्रेस की जीत का खाता, खुज्जी से कांग्रेस के भोलाराम साहू जीते

छत्तीसगढ़ में खुला कांग्रेस की जीत का खाता, खुज्जी से कांग्रेस के भोलाराम साहू जीते

14:48 December 03

अभनपुर से बीजेपी के इंद्र कुमार साहू जीते

अभनपुर से बीजेपी के इंद्र कुमार साहू जीते

14:39 December 03

कोंडागांव से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी जीती

कोंडागांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी चुनाव जीत गई है. लता उसेंडी ने कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री मोहन मरकाम को हरा दिया है.

14:12 December 03

छत्तीसगढ़ में भाजपा को पहली जीत, लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीते

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा बढ़त बनाई हुई है. लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने सिटिंग एमएलए प्रीतम राम को हाराय है.

13:35 December 03

केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा मुख्यमंत्री: अरुण साव

मोदी की गारंटी को बताया जीत का कारण

13:19 December 03

छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न, मोदी की गारंटी को बताया जीत का कारण

छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न का माहौल

रायपुर:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान. जनता ने भाजपा पर जताया भरोसा. मोदी की गारंटी का दिखा प्रदेश में असर. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अरुण साव है मौजूद.

13:01 December 03

कोंडागांव की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे

कोंडागांव में 11 राउंड की गिनती.

कोंडागांव विधानसभा : 11 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 10193 वोटों से आगे.

केशकाल विधानसभा : : 9वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 7182 वोटों से आगे है.

13:00 December 03

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट पर ताम्रध्वज साहू पीछे

दुर्ग विधानसभा सीट पर 6 राउंड

ताम्रध्वज साहू कांग्रेस -25780

ललित चंद्राकर बीजेपी -32544

बीजेपी 6764 वोट से आगे

12:56 December 03

रमन सिंह को भारी बहुमत

राजनांदगांव विधानसभा सीट में 8 राउंड की गणना. बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह 25 हजार 700 वोटों से आगे.

12:41 December 03

सूरजपुर की भटगांव विधानसभा सीट पर भाजपा आगे

सूरजपुर विधानसभा चुनाव में सातवां राउंड. भटगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे. बीजेपी की लक्ष्मी राजवाड़े को 27150 वोट, कांग्रेस के पारस नाथ राजवाड़े को 13026 वोट. 14124 मतों से बीजेपी की लक्ष्मी राजवाड़े आगे

12:39 December 03

मरवाही विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक केके ध्रुव पीछे

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधानसभा सीट का आठवां राउंड. भाजपा के प्रणव मरपच्ची को 3371 सीट, कांग्रेस के डॉ ध्रुव को 2944 पीछे, जेसीसीजे के गुलाब राज को 1791 वोट.

12:32 December 03

पामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस आगे

जांजगीर चांपा: पामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस आगे. पांचवे राउंड में 5 हजार वोटों से आगे. शेषराज हरबंश है कांग्रेस प्रत्याशी. हरबंश को 21091 वोट मिले. 15183 मत बीजेपी को मिले

12:30 December 03

भाजपा के अजय चंद्राकर 2076 वोटों से आगे

धमतरी: धमतरी विधानसभा छंटवे राउंड में कांग्रेस से ओमकार साहू को 5816 वोट मिले. भाजपा से रंजना साहू को 4723 वोट मिले

कुरूद विधानसभा छठवां राउंड: भाजपा के अजय चंद्राकर को 5850 वोट मिले, कांग्रेस से तारिणी चंद्राकर को 5570 वोट मिले. भाजपा के अजय चंद्राकर 2076 वोट से आगे

12:19 December 03

छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़ों के साथ नाच रहे कार्यकर्ता

रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न का माहौल. मतगणना कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच रहे भाजपा कार्यकर्ता. शुरुआती रुझान में भाजपा की बनती नजर आ रही सरकार. जीत के लिए मोदी गारंटी का कार्यकर्ता दे रहे हवाला.

12:00 December 03

भरतपुर सोनहत कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो 1008 मतों से आगे

भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो 1008 मतों से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस -11097

भाजपा-10089

गोंडवाना-7947

11:36 December 03

पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल चौथे राउंड की गिनती के बाद आगे

पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल और उनके भतीजे में जोरदार फाइट, चौथे राउंड की गिनती के बाद सीएम बघेल आगे, 164 वोटों से आगे चल रहे हैं

11:28 December 03

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे, बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर वोटों से आगे

दुर्ग ग्रामीण में तीसरे राउंड में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 11798 वोट मिले हैं. साहू बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर 5000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:21 December 03

सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. सांसद और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल रुझानों में आगे.

11:00 December 03

छत्तीसगढ़ में 34 सीटों पर भाजपा को बढ़त, कांग्रेस पीछे

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 64 पर रुझान आ गए हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिल रही है. भाजपा 34 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस 28 सीटों पर है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 1. अन्य 1 सीट पर आगे हैं.

10:49 December 03

जशपुर में तीनों सीटों पर भाजपा आगे

जशपुर: पांचवे राउंड के बाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों में बीजेपी आगे. जशपुर से रायमुनि भगत 10 हजार मतों से आगे. कुनकुरी से विष्णुदेव साय 11हजार मतों से आगे. पत्थलगांव से गोमती साय 1400 मतों से आगे.

10:41 December 03

सीतापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री अमरजीत भगत पीछे

सीतापुर: अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा सीट से पीछे. बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 1203 मतों से आगे.

10:14 December 03

पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल चल रहे आगे

पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल चल रहे आगे

10:01 December 03

कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे

कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा आगे चल रहे हैं.

10:00 December 03

कोंडागांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे, केशकाल में बीजेपी को बढ़त

कोंडागांव : कांग्रेस को 3571 वोट मिले और बीजेपी को 3492.पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 79 वोट से आगे. केशकाल में 1635 वोटों से बीजेपी आगे.

09:59 December 03

कोरबा में 3 सीटों पर कांग्रेस आगे

कोरबा जिले के चार विधानसभा सीटों में पहले राउंड के बाद 3 में कांग्रेस आगे. कोरबा विधानसभा की हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी आगे.

09:57 December 03

जांजगीर चाम्पा विधानसभा से पहले राउंड में कांग्रेस के व्यास कश्यप 300 वोट से आगे, बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल पीछे चल रहे हैं. कोरबा जिले की चार विधानसभा सीटों में पहले राउंड के बाद 3 में कांग्रेस आगे है. कोरबा विधानसभा की हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी आगे है. सक्ती से डॉ खिलावन साहू (भाजपा) 600 वोट से आगे. जैजैपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू 1600 वोट से आगे. चंद्रपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव 950 वोट से आगे चल रहे हैं.

09:55 December 03

बिलासपुर में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी

बिलासपुर विधानसभा सीट की दो मशीन में तकनीकी गड़बड़ी.. मशीन क्रमांक 3 और 8 नंबर की गिनती अब तक शुरू नहीं हुई.

09:52 December 03

रायपुर की 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे

रायपुर में पहले राउंड की गिनती खत्म. 5 सीटों पर भाजपा आगे, दो पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त. रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत आगे. उत्तर से भाजपा पुरंदर मिश्रा आगे. दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त. अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू. धरसींवा से भाजपा अनुज शर्मा आगे. आरंग से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया आगे. रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा आगे चल रहे हैं.

09:50 December 03

रायगढ़ विधानसभा से ओपी चौधरी आगे, खरसिया सीट पर उमेश पटेल को बढ़त

रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओपी चौधरी 4000 से आगे. खरसिया विधानसभा क्षेत्र से उमेश पटेल 1575 वोट से आगे. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से विद्यावती 2300 वोट से आगे. धरमजयगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी 400 वोट से आगे.

09:49 December 03

पामगढ़ सीट पर बीजेपी आगे

जांजगीर चांपा: पामगढ़ से बीजेपी 700 वोटों से आगे.

09:44 December 03

धमतरी में अंबिका मरकाम आगे

धमतरी:सिहावा में पहले राउंड अंबिका मरकाम आगे. कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम को मिले 4747.भाजपा से श्रवण मरकाम को मिले 3582 वोट.

09:33 December 03

रायपुर में 5 सीटों पर बीजेपी आगे, 2 सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त

रायपुर में पहला राउंड की गिनती समाप्त. 5 सीटों में भाजपा आगे, दो पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त,रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत आगे, उत्तर से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा आगे, दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त, अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू, धरसींवा से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा, आरंग से शिव डहरिया आगे, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा आगे चल रहे हैं. बलौदाबाजार विधानसभा में राउंड 1 की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 22 मतों से आगे चल रही है.

09:32 December 03

राजिम विधानसभा सीट भाजपा के रोहित साहू आगे

गरियाबंद की राजिम विधानसभा सीट पर पहले राउंड में भाजपा के रोहित साहू 528 वोटों से आगे चल रहे हैं. बिंद्रानवागढ़ के पहले राउंड कांग्रेस के जनक राम ध्रुव 1063 वोटों से आगे.

09:25 December 03

बलौदाबाजार की तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे

बलौदाबाजार विधानसभा सीट पर कांग्रेस 722 मत से आगे, बलौदाबाजार में कांग्रेस 125 मत से आगे. कसडोल में कांग्रेस 4452 मत से आगे.

09:20 December 03

भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की सावित्री मंडावी आगे, अंतागढ़ से बीजेपी के विक्रम उसेंडी आगे

कांकेर जिले की तीनों सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस के शंकर ध्रुवा पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के आशाराम नेताम आगे चल रहे हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं. बीजेपी के गौतम उइके पीछे हैं. आप के कोमल हुपेंडी पीछे चल रहे हैं. अंतागढ़ विधानसभा में कांग्रेस के रूपसिंह पोटाई पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के विक्रम उसेंडी आगे चल रहे हैं. निर्दलीय अनूप नाग पीछे चल रहे हैं.

09:11 December 03

सूरजपुर की तीन सीटों में भाजपा आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट

सूरजपुर में प्रेमनगर विधानसभा में भाजपा के भूलन सिंह मरावी 1039 मतों से आगे. कांग्रेस के खेलसाय सिंह पीछे. भटगांव विधानसभा में भाजपा की लक्ष्मी राजवाड़े 3682 मतों से आगे. कांग्रेस के पारस राजवाड़े पीछे चल रहे हैं. प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा के शकुंतला सिंह पोर्ते 1172 मतों से आगे, कांग्रेस की राजकुमारी मरावी पीछे चल रही हैं.

09:06 December 03

अंबिकापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्यासी टीएस सिंहदेव आगे

अंबिकापुर: अंबिकापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्यासी टीएस सिंहदेव पहले राउंड में 617 वोटों से आगे. बीजेपी के राजेश अग्रवाल पीछे चल रहे हैं.

09:05 December 03

दंतेवाड़ा विधानसभा की एक सीट के लिए डाइट परिसर में मतगणना

नारायणपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा 88 एक सीट के लिए डाइट परिसर में मतगणना शुरू. पहले राउंड में डाक मत पत्र की गिनती शुरू. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रहा 643 डाक मत पत्रों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान.

09:00 December 03

राजनांदगांव में पहले राउंड में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आगे

राजनांदगांव: ईवीएम मशीन के पहले राउंड की गिनती शुरू. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आगे, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ललित कंवर आगे, डोंगरगढ़ में कांग्रेस ने ली बढ़त, डोंगरगांव में भी कांग्रेस से दलेश्वर साहू आगे.

08:57 December 03

भरतपुर सोनहत में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह डाकमत्र में पीछे

मनेन्द्रगढ़ ब्रेकिंग:भरतपुर सोनहत विधानसभा में कुल 124 डाक मतपत्र. कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो डाक मत पत्र में आगे... केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह पीछे.

08:55 December 03

रायपुर में 3 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त

रायपुर के 7 सीटों में 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही...उत्तर विधानसभा, धरसीवां, विधानसभा, दक्षिण विधानसभा

08:47 December 03

chhattisgarh-elections-result-2023-live-updates

रायपुर:छत्तीसगढ़ के 90 सीटों में मतगणना शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई हैं. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई. जिसमें शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे हैं. कांग्रेस 7 सीटों पर आगे हैं. भाजपा 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट अपडेट: प्रदेश की 90 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हुए. पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई. दूसरे चरण की 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ. दोनों चरणों में कुल 76.31 प्रतिशत वोटिंग हुई. दोनों चरणों में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 वोटर्स ने वोटिंग की. जिनमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं.

90 सीटों पर मतगणना की तैयारी: 90 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने 90 विधानसभा सीटों के लिए 90 आब्जर्वर नियुक्त किए हैं. मतगणना स्थल पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. जिसमें पहले लेयर जिला पुलिस बल दूसरा लेयर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और तीसरा लेयर केंद्रीय सुरक्षा बल का होगा.

कुरुद में सबसे ज्यादा बीजापुर में सबसे कम वोटिंग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजापुर में सबसे कम 48.37 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान कुरुद में 90 प्रतिशत मतदान हुआ. 38 विधानसभा सीटों में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. 50 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया.

Last Updated : Dec 3, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details