हैदराबाद\रायपुर:राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव काफी उत्साहित दिखे. ETV भारत से बातचीत में टीएस सिंहदेव चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त दिखे लेकिन साथ ही उन्होंने एक बड़ी बात भी कही.
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इनमें से छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां दो चरणों में मतदान होगा. घोषणा के तुरंत बाद पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. इस दिन कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक भी की. बैठक के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने ETV भारत से चुनाव के बारे में खुलकर बात की.