रायपुर:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांकेर में बड़ी सभा में शिरकत की. मोदी सरकार के 9 सालू पूरे होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को उन्होंने जनता के सामने रखा. राजनाथ सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार और कांग्रेस पर राजनाथ सिंह ने हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आदिवासी समाज के विकास के लिए बीजेपी ने काम किया है.
लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद किया और छत्तीसगढ़ राज्य के नव निर्माण की कहानी बताई. उन्होंने आदिवासी समाज की उपेक्षा का आरोप कांग्रेस पर लगाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में रायपुर से बस्तर तक विकास हुआ.
"अटल जी ने छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया. यह राज्य केरल से भी बड़ा है. पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. यहां लोगों के अंदर भय था. कांग्रेस के शासनकाल में कोई कुछ नहीं बोल पाता था. छत्तीसगढ़ का विकास नहीं हुआ था. कोई कुछ भी कहे. रमन सिंह ने अच्छा काम किया या बुरा काम किया लेकिन छत्तीसगढ़ का असल में विकास करने का काम करने का काम रमन सिंह ने किया. रमन सिंह ने ना सिर्फ रायपुर का विकास किया. बल्कि बस्तर का विकास भी किया. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के लिए काम नहीं किया. किसी भी सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम किसी भी सरकार ने नहीं किया. बल्कि आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम बीजेपी की अटल सरकार ने किया. कभी किसी ने सोचा था कि कोई आदिवासी महिला देश की प्रथम नागरिक बनेगी. इस काम को मोदी सरकार ने किया और द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति बनीं".: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री