रायपुर: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा रायपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर एक के बाद एक कई बड़े हमले किए. आचार्य कृष्णम ने कहा कि भाजपा जिस तरह धर्म के नाम पर धोखा देकर सत्ता हथियाना चाहती है, वह उचित नहीं है.
"हिन्दुत्व भाजपा की बपौती नहीं है. महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिन्दू नहीं है. भाजपा जो हिन्दुत्व की परिभाषा देती है. वो हिन्दुत्व नहीं है. हिन्दुत्व क्षमा, त्याग, प्रेम, करूणा, और समर्पण का नाम है. यह सब चीजें कांग्रेस की बुनियाद में है. हिन्दुत्व पर केवल भाजपा का अधिकार है. इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता है. मुसलमानों को गाली देने का नाम हिन्दुत्व नहीं है": आचार्य प्रमोद कृष्णम, कांग्रेस नेता
आरएसएस, बजरंग दल और वीएचपी बीजेपी की सपोर्टर पार्टी: आचार्य प्रमोद कृष्णम, एक सवाल के जवाब में कहा कि "बजरंगदल, आरएसएस, और विश्व हिन्दू परिषद भाजपा की सपोर्टर पार्टी हैं. लेकिन ईडी और सीबीआई, भाजपा के हिडन आर्गेनाइजेशन हैं. जो पब्लिक डोमेन में नहीं है. वो काम ईडी और सीबीआई करती है. सरकार बनाना और न बनाना, जनता के विवेक पर निर्भर करता है. हमें छत्तीसगढ़ की जनता पर पूरा भरोसा है. कर्नाटक में बजरंगबली का साथ हमें मिला था. मध्यप्रदेश में महाकाल की कृपा हमारे ऊपर रहेगी. क्योंकि भाजपा की सरकार ने महाकाल को ठगने का काम किया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कह चुके हैं कि हिन्दुस्तान हिन्दू राष्ट्र है. जबकि भाजपा के लोग हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं. ऐसे में उन्हें आपस में तय कर लेना चाहिए. ईवीएम पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. स्वतंत्र संस्थाओं पर यकीन करना होगा"