दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Election 2023: हिन्दुत्व भाजपा की बपौती नहीं, महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिन्दू नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

Chhattisgarh Election 2023 रायपुर में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े हमले बीजेपी पर किए. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महात्मा गांधी को सबसे बड़ा हिंदू बता दिया. उन्होंने कहा कि "धर्म विशेष को गाली देना हिंदुत्व नहीं है. धर्म के नाम पर बीजेपी धोखा दे रही है और सत्ता हथियाना उसका मकसद है." Acharya Pramod Krishnam targets BJP on Hindutva

Chhattisgarh Election 2023
आचार्य प्रमोद कृष्णम और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

By

Published : Jun 25, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 1:01 PM IST

आचार्य प्रमोद कृष्णम का बीजेपी पर हमला

रायपुर: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा रायपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर एक के बाद एक कई बड़े हमले किए. आचार्य कृष्णम ने कहा कि भाजपा जिस तरह धर्म के नाम पर धोखा देकर सत्ता हथियाना चाहती है, वह उचित नहीं है.

"हिन्दुत्व भाजपा की बपौती नहीं है. महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिन्दू नहीं है. भाजपा जो हिन्दुत्व की परिभाषा देती है. वो हिन्दुत्व नहीं है. हिन्दुत्व क्षमा, त्याग, प्रेम, करूणा, और समर्पण का नाम है. यह सब चीजें कांग्रेस की बुनियाद में है. हिन्दुत्व पर केवल भाजपा का अधिकार है. इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता है. मुसलमानों को गाली देने का नाम हिन्दुत्व नहीं है": आचार्य प्रमोद कृष्णम, कांग्रेस नेता

आरएसएस, बजरंग दल और वीएचपी बीजेपी की सपोर्टर पार्टी: आचार्य प्रमोद कृष्णम, एक सवाल के जवाब में कहा कि "बजरंगदल, आरएसएस, और विश्व हिन्दू परिषद भाजपा की सपोर्टर पार्टी हैं. लेकिन ईडी और सीबीआई, भाजपा के हिडन आर्गेनाइजेशन हैं. जो पब्लिक डोमेन में नहीं है. वो काम ईडी और सीबीआई करती है. सरकार बनाना और न बनाना, जनता के विवेक पर निर्भर करता है. हमें छत्तीसगढ़ की जनता पर पूरा भरोसा है. कर्नाटक में बजरंगबली का साथ हमें मिला था. मध्यप्रदेश में महाकाल की कृपा हमारे ऊपर रहेगी. क्योंकि भाजपा की सरकार ने महाकाल को ठगने का काम किया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कह चुके हैं कि हिन्दुस्तान हिन्दू राष्ट्र है. जबकि भाजपा के लोग हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं. ऐसे में उन्हें आपस में तय कर लेना चाहिए. ईवीएम पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. स्वतंत्र संस्थाओं पर यकीन करना होगा"

ये भी पढ़ें
Raipur: छत्तीसगढ़ की सत्ता में गलती से भी नहीं आएगी बीजेपी, छत्तीसगढ़ रामराज की तरफ बढ़ रहा: सीएम भूपेश बघेल
Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा के हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस ने की सेंधमारी
छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ से सियासी समीकरण साधने में जुटी बघेल सरकार

छत्तीसगढ़ और एमपी में कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में लोग सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. कहीं कोई शिकायत होगी, तो उसे संगठन दूर करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर दोबारा सरकार बनाएगी.मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत रही है. एंटी इनकमबेंसी भाजपा नेताओं के चेहरे पर देखी जा सकती है. मध्यप्रदेश में शिवराज जी को घोषणावीर कहा जा रहा है. 50 हजार से अधिक घोषणाएं कर चुके हैं. लेकिन कितनी लागू हुई हैं. उसका पता नहीं. सरकार पर 3-4 लाख करोड़ का कर्जा है. सिंधिया पार्टी में नहीं है. एमपी कांग्रेस में कोई विवाद नहीं होगा"

आचार्य प्रमोद कृष्णम पर अरुण साव का हमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रमोद कृष्णम के बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "आचार्य जी हैं वो कांग्रेस का इतिहास पढ़ लें. कांग्रेस के बारे में जान लें. हमें हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने की बात न करें. जो इतिहास को भूल जाते हैं वो इतिहास में मिट भी जाते हैं."

इस मौके पर विवेक तन्खा ने बघेल सरकार के कार्यों की तारीफ की है. उन्होंने कहा बघेल सरकार अपने अच्छे कामों की बदौलत दोबारा सत्ता में आएगी और कांग्रेस बनाएगी. आचार्य प्रमोद कृष्णम और विवेक तन्खा ने बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर प्रहार किया है. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले समय में बीजेपी इस हमले को इस रूप में लेती है.

Last Updated : Jun 26, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details