रायपुर:छतीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई देर रात तक चली. प्रदेश में ईडी ने कुल 9 लोगों के घरों में सोमवार की तड़के सुबह दबिश दी. जिसमे से 8 लोगों के यहां देर रात तक कार्रवाई जारी रही. जबकि श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के घर अब भी कार्रवाई जारी है. ईडी कार्रवाई के बीच कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति भी निर्मित हुई है. क्योंकि ईडी ने जिनके घर छापा मारा है. वे सभी कांग्रेस के बड़े नेता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले छापा पड़ने से कांग्रेसी आग बबूला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी काम कर रही रही है. मोदी सरकार अधिवेशन से घबरा रही है. इसलिए ईडी का सहारा ले रही है.
छापे के दौरान हंगामा: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के दौरान जिन नेताओं के घर छापे पड़े, बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए और जमकर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. रायपुर में कांग्रेस प्रवक्ता के घर करीब 9 बजे जांच पूरी हुई. इस बीच जमकर हंगामा भी हुआ. क्योंकि ईडी कांग्रेस प्रवक्ता को अपने साथ ले जाना चाहती थी. लेकिन विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का रास्ता रोक दिया. इस दौरान जमकर बहस और नोंकझोंक भी हुई. इसके बावजूद ईडी कांग्रेस प्रवक्ता को अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गई. उसके बाद विधायक विकास भी कार्यकर्ताओं के साथ ईडी दफ्तर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.