Chhattisgarh Dhamtari BJP Leader Murder Case: भाजपा नेता हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, 2 सगे भाई समेत 10 लोग गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ! - Chhattisgarh Dhamtari BJP Leader Murder Case
Chhattisgarh Dhamtari BJP Leader Murder Case धमतरी के कुरूद से लगे मरौद गांव में बीजेपी नेता के हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बीजेपी नेता के 2 सगे भाई समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला संपत्ति विवाद और सुपारी किलिंग का बताया जा रहा है. Dhamtari Crime News
धमतरी: कुरूद थाना क्षेत्र के मरौद गांव में हुए भाजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें सुपारी किलिंग की बात जांच में निकलकर सामने आ रही है. मृतक के 2 सगे भाइयों सहित 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल 3 एसयूवी, 8 मोबाइल और सुपारी में दी गई 70 हजार रुपए की रकम जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
मृतक के दोनों भाईयों ने दी थी सुपारी: धमतरी पुलिस के अनुसार, मृतक के भाई हेम गिरी और हेमेंद्र गिरी ने रायपुर के गुंडों से अपने बड़े भाई चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के हाथ पैर तोड़ने का सौदा किया था. जिसके लिए गुंडों को 1 लाख की सुपारी दी थी. जिसके बाद मौका पाते ही गुंडों ने भाजपा नेता पर हमला कर दिया. लेकिन हमले में भाजपा नेता की मौत हो गई. 15 अक्टूबर को सुबह वारदात को अंजाम दिया गया था.
पूछताछ में दोनों भाइयों ने किया खुलासा: सूचना मिलने पर पुलिस ने हेमगिरी गिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी समेत 8 अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. धमतरी पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद चंद घंटों में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूला है. साथ ही सुपारी देने और 8 अन्य आरोपियों के भी शामिल होने का खुलासा किया. मृतक चंद्रशेखर का पैर तोड़कर घर खाली कराने के लिए एक लाख रूपये की सुपारी दी गई थी. साथ ही 20 हजार रुपये घर से लूटा गया था. सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को भी आरोपी ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी कर चंद घंटो में ही 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
मृतक के दोनों भाइयों और 8 अन्य के विरूद्ध धारा 460, 294, 323, 506, 427, 147, 148, 149, 396 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. जिसमें उन्होंने 8 अन्य आरोपियों के भी शामिल होना बताया. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चंद घंटो में 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. घटना में उपयोग किये गए तीन वाहन, एक लाख रूपये सुपारी के, घर से डकैती के 20 हजार रुपये, मोबाईल सहित इस्तेमाल हथियार को जब्त किया है. - मधुलिका सिंह, एएसपी, धमतरी
क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना कुरूद के ग्राम मरौद में चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी पिता सोमप्रकाश गिरी (50) का अपने सगे भाईयों हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी के साथ पिछले कई महीनो से संपत्ति विवाद चल रहा था. बीते कल 15 अक्टुबर को सुबह दोनों भाई तीन गाड़ियों में 8 लड़कों को लेकर चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर पहुंचे. आरोपियों ने लाठी-डंडे से चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी और उनकी पत्नी अर्चना गिरी गोस्वामी की पिटाई कर फरार हो गए. घटना के बाद घायल पति पत्नी को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया, जहां हालत गंभीर होने से पति को धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी की मौत हो गई.