रायपुर: NIAको लिखे पत्र में डीजीपी जुनेजा ने लिखा है कि नक्सलियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में है. नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे है. केंद्रीय सुरक्षा बल और छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रयास से पिछले कुछ सालों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है." बता दें बस्तर में हाल ही में नक्सल मूवमेंट तेज हो गया है. बस्तर संभाग में नक्सलियों ने 1 सप्ताह में तीन जनप्रतिनिधियों की हत्या की है. तीनों भाजपा नेता है. सबसे पहले जगदलपुर के जिला मंत्री बुधराम की हत्या हुई. फिर बीजापुर के उसूर ब्लाक के नीलकंठ कक्कड़ेम की हत्या हुई. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे के एक दिन पहले नारायणपुर में भाजपा नेता सागर साहू की हत्या नक्सलियों ने की.
भूपेश बघेल ने की छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ:डीजीपी के एनआईए के पत्र लिखने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ की है. सीएम ने कहा " छत्तीसगढ़ में सरकार भयमुक्त और विधिसम्मत शासन व्यवस्था देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. विकास विश्वास और सुरक्षा की रणनीति के कारण ही प्रदेश में नक्सली हिंसा की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगी है.