भुवनेश्वर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे. सिंहदेव का यहां कांग्रेस कार्यालय में नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस भवन में पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक के नेतृत्व में एक बैठक का भी आयोजन किया गया. ईटीवी भारत ने सिंहदेव से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ओडशा के साथ-साथ पूरे देश में ही कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है. सिंहदेव ने महानदी जल विवाद के जल्द निपटारे की बात कही है.
"पूरे देश में कांग्रेस का भविष्य उज्जवल": टीएस सिंहदेव ने कहा कि "ओडिशा के साथ-साथ पूरे देश में कांग्रेस का भविष्य उज्ज्वल है. हर कोई कर्नाटक चुनाव का इंतजार कर रहा था. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सभी की धड़कनें बढ़ गई है. बीजेपी ने कर्नाटक में हर तरह के हथकंडे अपनाए. लेकिन वह जीत का स्वाद नहीं चख सकी. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को हराया. इस चुनाव में कर्नाटक की जनता ने जागरुकता दिखाई. बीजेपी लोगों की भावनाओं के आधार पर राजनीति कर रही है. लोग ये समझ गए हैं."
"ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से चले आ रहे महानदी जल विवाद का समाधान हो जाएगा. अगर दोनों राज्य चाहें तो जल विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है. महानदी का 80 फीसदी पानी समुद्र में जा रहा है. हमे इसका अच्छे से इस्तेमाल करें हमे ऐसा करना चाहिए. इस बारे में सोचना चाहिए - टीएस सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़