अंबिकापुर:छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. दो चरणों में चुनाव हो रहा है. पहला फेज 7 नवंबर को है. दूसरा चरण 17 नवंबर को है. सात नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले नवरात्रि और दशहरा का त्योहार है. 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान से पहले दिवाली, भाई दूज, छठ का त्योहार पड़ रहा है. यानी इस बार तीज त्योहारों के बीच लोकतंत्र का त्योहार मनाया जाएगा. त्योहारों के बीच चुनाव की तारीख पड़ने पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने चिंता जताई है. उन्होंने चुनाव आयोग को बड़ी सलाह दी है.
वोटिंग प्रतिशत पर डिप्टी सीएम सिंहदेव:छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि चुनाव आयोग 100 फीसदी वोटिंग चाहता है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही ऐसी जगहों पर भी बूथ बनाए जाते हैं जहां सिर्फ एक दो वोटर्स होते हैं. उनका लक्ष्य है कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र का हर मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करते हुए सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाए. लेकिन त्योहारों के बीच चुनाव की स्थिति में 100 प्रतिशत वोट पाना संभव नहीं है.