रायपुर: कांकेर बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज में पति-पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. कमरे के बिस्तर पर दो मासूम बच्चे भी मृत पाए गए. पति-पत्नी के हाथ पीछे से बंधे हुए थे. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. लेकिन पुलिस को अब तक कोई भी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया. घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या! - कांकेर क्राइम न्यूज
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बस्तर लॉज में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाशें मिली हैं. बस्तर लॉज में पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला. कमरे के बिस्तर पर दो मासूम बच्चे भी मृत मिले. पुलिस को अब तक कोई भी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें:कोरबा में बढ़े आत्महत्या के मामले, जानिए क्यों युवतियां कर रहीं हैं खुदकुशी ?
बच्चों को जहर देकर दंपति ने की खुदकुशी!:कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दोनों बच्चों को जहर देकर मारने की आशंका जताई जा रही है. जहर देने के बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों बच्चों की उम्र लगभग 8 से 9 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक परिवार बुधवार को कांकेर के बस्तर लॉज में रुका हुआ था. गुरुवार रात 10:00 बजे लॉज के स्टाफ ने परिवार के दरवाजा नहीं खोले जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. लेकिन अब तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
कांकेर में परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या!: कांकेर की कोतवाली पुलिस ने बताया कि बस्तर लॉज में कमरा बुक कराते समय मृतक जितेंद्र देवांगन ने अपना पता रायपुर के रायपुरा इलाके का दर्ज कराया था. मृतक की पत्नी का नाम सविता देवांगन और बच्चों का नाम गुनगुन और टुकटुक बताया जा रहा है. बुधवार को यह परिवार कांकेर के लॉज में आकर रूका हुआ था.