रायपुर: कोरोना की रफ्तार छत्तीसगढ़ में पीक की ओर बढ़ रही है. इस बात का इशारा आंकड़े कर रहे हैं. बुधवार को कुल 6606 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें कुल 619 नए कोरोना केसों का पता चला है. तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.37 फीसदी तक पहुंच गया है. जबकि एक शख्स की मौत कोरोना से हुई है. 326 मरीज कोविड को मात देकर वापस लौटे हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2700 के पार हो गई है.
पॉजिटिविटी रेट चिंता का विषय : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यह 8 फीसदी के ऊपर रह रहा है. बीते तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो रविवार को पॉजिटिविटी रेट 9.55 फीसदी थी. सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 8.47 प्रतिशत हो गया. जबकि मंगलवार को यह 8.53 फीसदी पर पहुंच गया. तो वहीं बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 9.37 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. इस तरह आप देखेंगे की कोरोना रेट में बुधवार को इजाफा हुआ है. वह अच्छे संकेत नहीं है.
27 जिलों में कोरोना का प्रकोप: बुधवार को छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में कोरोना का प्रकोप देखने को मिला है. रायपुर में कोरोना के 83 नए मरीजों की पहचान हुई है.राजनांदगांव में 51, सरगुजा में 50, दुर्ग में 39, रायगढ़ में 37, बिलासपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, धमतरी में 31, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 26 और कांकेर में 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं. बालोद में 16, महासमुंद में 18, कोरबा में 21, कोरिया में 21, सूरजपुर में 20, कोंडागांव में 23 और दंतेवाड़ा में 13 कोरोना मरीज मिले हैं. बांकी जिलों में बस्तर, बीजापुर, बलरामपुर, नारायणपुर, जांजगीर चांपा और गरियाबंद में भी कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.