दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में पीक की ओर कोरोना: एक दिन में 619 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेवर चढ़ते जा रहे हैं. हर रोज कोरोना केसों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को कुल 619 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि एक शख्स की मौत कोरोना से हुई है.

Corona in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : Apr 20, 2023, 12:57 AM IST

रायपुर: कोरोना की रफ्तार छत्तीसगढ़ में पीक की ओर बढ़ रही है. इस बात का इशारा आंकड़े कर रहे हैं. बुधवार को कुल 6606 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें कुल 619 नए कोरोना केसों का पता चला है. तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.37 फीसदी तक पहुंच गया है. जबकि एक शख्स की मौत कोरोना से हुई है. 326 मरीज कोविड को मात देकर वापस लौटे हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2700 के पार हो गई है.

पॉजिटिविटी रेट चिंता का विषय : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यह 8 फीसदी के ऊपर रह रहा है. बीते तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो रविवार को पॉजिटिविटी रेट 9.55 फीसदी थी. सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 8.47 प्रतिशत हो गया. जबकि मंगलवार को यह 8.53 फीसदी पर पहुंच गया. तो वहीं बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 9.37 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. इस तरह आप देखेंगे की कोरोना रेट में बुधवार को इजाफा हुआ है. वह अच्छे संकेत नहीं है.

27 जिलों में कोरोना का प्रकोप: बुधवार को छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में कोरोना का प्रकोप देखने को मिला है. रायपुर में कोरोना के 83 नए मरीजों की पहचान हुई है.राजनांदगांव में 51, सरगुजा में 50, दुर्ग में 39, रायगढ़ में 37, बिलासपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, धमतरी में 31, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 26 और कांकेर में 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं. बालोद में 16, महासमुंद में 18, कोरबा में 21, कोरिया में 21, सूरजपुर में 20, कोंडागांव में 23 और दंतेवाड़ा में 13 कोरोना मरीज मिले हैं. बांकी जिलों में बस्तर, बीजापुर, बलरामपुर, नारायणपुर, जांजगीर चांपा और गरियाबंद में भी कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

ये भी पढ़ें: Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक

अप्रैल में पीक पर पहुंच रहा कोरोना

  1. एक अप्रैल, 35 मरीज
  2. दो अप्रैल, 22 केस
  3. तीन अप्रैल, 47 नए मरीज
  4. 4 अप्रैल, 48 कोविड पेशेंट
  5. 5 अप्रैल, 59 केस मिले
  6. 6 अप्रैल, 100 नए मरीज मिले
  7. 7 अप्रैल, 73 कोविड मरीजों की पहचान
  8. 8 अप्रैल, 81 कोरोना केस
  9. 9 अप्रैल, 52 मरीज मिले
  10. 10 अप्रैल 93 केस दर्ज हुए
  11. 11 अप्रैल, 264 नए केस मिले
  12. 12 अप्रैल, 326 मामलों की पहचान
  13. 13 अप्रैल, 370 नए केस मिले
  14. 14 अप्रैल, 209 कोविड केस मिले
  15. 15 अप्रैल, 450 मरीज मिले
  16. 16 अप्रैल, 135 नए कोरोना केस
  17. 17 अप्रैल, 476 मरीजों की पहचान
  18. 18 अप्रैल, 531 मरीज
  19. 19 अप्रैल, सबसे ज्यादा 619 मरीज मिले

सोर्स: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details