दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

50-50 के खेल में रोमांचक हुआ घमासान, आज अंपायर की भूमिका निभाएंगे राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में चल रहे सियासी घमासान की धमक दिल्ली तक पहुंच गई है. दरअसल, इस तकरार की मुख्य वजह 50-50 का खेल है, जिस फार्मूले पर ढाई-ढाई साल के लिए दो मुख्यमंत्री बनाए जाने थे. इसी मसले पर सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव की बैठक राहुल गांधी से होगी. पढ़ें यह रिपोर्ट.

Chhattisgarh
Chhattisgarh

By

Published : Aug 24, 2021, 3:40 AM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में लंबे समय से चल रही गुटबाजी को खत्म करने के प्रयास के तहत पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ बैठक करेंगे.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बघेल और सिंहदेव सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं और मंगलवार को दोनों नेता राहुल गांधी से मिलेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पूनिया के भी मौजूद रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली रवाना होने से बघेल ने रायपुर में संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी जी ने बैठक बुलाई है. वेणुगोपाल जी के साथ बैठक है और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें और सिंहदेव को बैठक के लिए एक साथ बुलाया गया है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राहुल जी के ऊपर है कि जिसको भी बुलाएं. मुझे तो यही सूचना मिली है कि राहुल जी के साथ बैठक है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को जल्द खत्म करना चाहता है और यह बैठक इसी प्रयास के तहत हो रही है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुख्यमत्री बघेल और सिंहदेव के बीच रिश्ते सहज नहीं रहे. सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनी थी और ऐसे में अब सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने बघेल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का कोई संकेत नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें-सीएम पोस्ट पर ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला ! बघेल बोले- जब हाईकमान कहेगा, हट जाऊंगा

पिछले दिनों बघेल गुट और सिंहदेव गुट के बीच मतभेद उस वक्त और बढ़ गया जब कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव पर आरोप लगाया था कि वह उनकी हत्या करवाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. बृहस्पति सिंह को मुख्यमंत्री बघेल का करीबी माना जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details