रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों में 30 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में अधिकतर पुराने विधायक हैं, जो कि लगातार जीतते आ रहे हैं.
भूपेश कैबिनेट के सभी मंत्रियों को टिकट:छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नाम जारी किये गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर पाटन से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं भूपेश सरकार के सभी 13 मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है. जिनमें अंबिकापुर विधानसभा से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कोंटा से कवासी लखमा, आरंग से डॉ शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से अनिला भेड़िया, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार, खरसिया सीट से उमेश पटेल, सीतापुर से अमरजीत भगत और कोण्डागांव से मोहन मरकाम को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बस्तर सांसद और छत्तीसगढ़ पीसीसी प्रमुख दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा से टिकट दिया गया है.
पहली सूची के 30 में 4 महिला प्रत्याशी:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं, जिनमें से 4 साटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट मिली है. इनमें डौंडी लोहारा सीट से अनिला भेड़िया, खैरागढ़ सीट से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ सीट से हर्शिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर से सावित्री मण्डावी को टिकट मिला है.
कांग्रेस ने 8 विधायकों का टिकट काटा:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भूपेश सरकार के एक पूर्व मंत्री सहित 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें चित्रकोट से राजमन बेंजाम का नाम शामिल है, उनके जगह पर बस्तर सांसद दीपक बैज को टिकट दिया गया है. दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के जगह पर उनके बेटे छविंद्र महेंद्र कर्मा को कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं खुज्जी से छन्नी साहू, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, पंडरिया से ममता चंद्राकर, अंतागढ़ से अनूप नाग, कांकेर से शिशुपाल सोरी और नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे का टिकट काटा गया है.