रायपुर: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी लगातार कोर्ट में अपना पक्ष रख रही है. शुक्रवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में बघेल सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसमें ईडी ने कोल घोटाले मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इसके अलावा ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में आईएएस रानू साहू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. इसमें करीब 10 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं
रायपुर की विशेष अदालत में ईडी ने दायर की चार्जशीट: कोयला घोटाले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस रानू साहू के खिलाफ ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में चार्ज शीट दायर की है. यह आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया. ईडी के वकील डॉक्टर सौरभ पांडे ने बताया कि प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट में निलंबित आइएएस रानू साहू के अलावा कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाइगढ़ विधायक चंद्रदेव राय को भी शामिल किया गया है"
ईडी ने और किन्हें कोल घोटाले में बनाया आरोपी:रानू साहू, निखिल चंद्राकर के अलावा विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नारायण साहू आरोपी बनाए गए हैं. इनमें से एक को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. खबर है कि इन्हें जल्द ही पकड़ा जा सकता है. हालांकि इन आरोपियाें के वकीलों ने जमानत हासिल करने की कोशिश शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि कब तक इन लोगों पर कार्रवाई होती है.