कुशीनगर: यूपी के हाटा विधानसभा क्षेत्र के खोटठा बाजार में रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel ) और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमरेंद्र मल्ल के पक्ष में चुनावी सभा कर लोगों से सहयोग व समर्थन मांगते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील की.
जनसमूह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि आजादी के बाद से देश में सर्वाधिक विकास कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हुआ. पार्टी ने धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को और देश को एक नई दिशा देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति और धर्म की बात नहीं करती. इसलिए आप सभी जाति और धर्म से ऊपर होकर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करें. गेहूं व धान का उचित मूल्य मिलेगा. आरोप लगाया कि यूरिया व डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल रहा है. डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. चुनाव तक डीजल पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं पर चुनाव के बाद अवश्य बढ़ेंगे. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, पेपर लीक मामलों, किसानों का मामला और छुट्टे जानवर से परेशानी आदि की बात पर भी भाजपा सरकार को घेरा.