रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता (Election Commission's credibility doubtful ) पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव टालने के लिए षडयंत्र कर रही है. बघेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि निर्वाचन आयोग ने देश भर के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक की है. वह किस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं, मैं नहीं बता सकता.
उन्होंने कहा कि एक तरफ पश्चिम बंगाल में लोगों की मौत हो रही थी और लगातार (विधानसभा) चुनाव कराया जा रहा था. इस दौरान मांग की गई थी कि चुनाव एक ही चरण में करा दिया जाए, लेकिन इसे नहीं माना गया. आज ओमीक्रोन के इक्का दुक्का मामले हैं फिर भी योगी इतना घबराए हुए हैं. क्या बीजेपी चुनाव टालने के लिए षडयंत्र तो नहीं कर रही है. वह उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर घबराई हुई तो नहीं है कि. ऐसे कई प्रकार के कयास लगाये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकी निगाहें निर्वाचन आयोग पर है, वह क्या निर्णय लेता है. वैसे भी निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता अब संदिग्ध हो गई है. इसलिए कि यह स्वतंत्र संस्था है और जब आयोग प्रमुख को प्रधानमंत्री कार्यालय से मीटिंग के लिए बुलाया जाए और वह मीटिंग में शामिल हो तब फिर उसकी स्वतंत्रता पर प्रश्नवाचक तो लगेगा ही. ऐसी स्थिति में वही होगा जो पीएमओ कहेगा.
'धर्मगुरु कालीचरण को छोड़ेगी नहीं पुलिस'
रायपुर के धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण महाराज (Religious leader Kalicharan) द्वारा महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहा जाना और वीडियो जारी करके अपने बयान पर कायम रहने की बात कहने को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है. यदि वह बहुत साहसी हैं तो यहां आकर वह आत्मसमर्पण करें. बाहर-बाहर इस प्रकार से बयानबाजी करने के बजाय वह आएं और आकर आत्पसमर्पण करें. नहीं तो छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार करेगी.