CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात - महादेव एप
CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दूसरे चरण के चुनाव के लिए हर विधानसभा में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. अपने दौरे के बीच सीएम ने ETV भारत से एक्सक्लूसिव बात की और कई तीखे सवालों के जवाब दिए. इस इंटरव्यू में उन्होंने मोदी की गारंटी से लेकर महादेव एप और किसानों के मुद्दे पर बात की है. Bhupesh Baghel claims Congress fulfills promise
रायपुर:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव 2023 में ना सिर्फ जीत का बल्कि 75 प्लस सीटों के साथ प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया. छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव पर सीएम बघेल ने बंपर वोटिंग से कांग्रेस को फायदे की बात कही. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. ईटीवी भारत के संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के चुनावी दौरों को कवर किया और सीएम बघेल के साथ पूरे दिन रहे. इस दौरान ईटीवी भारत के सभी सवालों का सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया. CM Bhupesh Baghel Exclusive Interview
सवाल: पत्रकारों से रुबरू होते हुए आपके दौरे की शुरुआत होती है, आज आपकी कितनी सभाएं हैं ?
जवाब: अभी लगातार चुनावी दौरा चल रहा है. अभी सरायपाली, बसना, खल्लारी, आरंग और फिर शाम को रायपुर दक्षिण में आम सभाएं हैं. हम दौरे और रैली के लिए निकल रहे हैं.
सवाल: पहले चरण के तहत 20 सीटों पर हुए चुनाव को आप कैसे देखते हैं ?
जवाब: सबसे पहले बात यह कि यह नक्सल प्रभावित इलाका था. जहां वोटिंग हुई है वहां लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया है. यह इस बात का परिचायक है कि लोकतंत्र में लोगों का कितना विश्वास है, बस्तर में नक्सली काफी पीछे चले गए.
सवाल: कांग्रेस के भरोसे के घोषणा पत्र पर जनता को कितना भरोसा है ?
जवाब: भारतीय जनता पार्टी ने जो गारंटी दी थी वो कभी पूरी नहीं हुई. लेकिन कांग्रेस ने 5 साल में जो भी गारंटी दी वो पूरी हुई है. जनता से किए वादों पर कांग्रेस खरी उतरी है. हमारी गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों को भरोसा है. कांग्रेस इस बार भी जो वादा कर रही है, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जो भी वादा कर रहे हैं वो सारे काम पूरे होंगे ये सबको भरोसा है.
सवाल: इस बार के कांग्रेस के घोषणा पत्र में कौन कौन सी मुख्य घोषणाएं हैं ?
जवाब:सबसे पहले तो किसान का मुद्दा है, जिसमें किसानों की कर्जमाफी शामिल है. दूसरा मुद्दा 3200 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी का है. तीसरा मुद्दा महंगाई से सब परिवार जूझ रहे हैं, इसलिए हम गैस सिलेंडर में सबको 500 रुपये की सब्सिडी देंगे. चौथा फ्री एजुकेशन का मुद्दा है. फिर स्वास्थ्य और बिजली को लेकर हमारी तरफ से किए गए वादे हैं. तेंदूपत्ता 6000 रुपये प्रति मानक बोरा हमने देने की बात की है.
सवाल: आपने भरोसे का घोषणा पत्र जारी किया है लेकिन बीजेपी मोदी की गारंटी क्यों दे रही है?
जवाब:मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. किसी को 15 लाख रुपये मिले नहीं. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई कम नहीं हुई. नोटबंदी में कितने नोट जमा हुए, ये भी किसी को नहीं पता. ऐसे में मोदी की गारंटी पर किसी को गारंटी नहीं.
सवाल:छत्तीसगढ़ में रमन सिंह 15 साल रहे उसके बावजूद भाजपा रमन सिंह का नाम ना रखते हुए मोदी की गारंटी दे रही है ?
जवाब:इसका मतलब है भारतीय जनता पार्टी यहां अपना विश्वास खो चुकी है और मोदी जी भी अपना विश्वास खो चुके हैं.
सवाल:ऐसा क्या कारण है कि फिर से कर्जमाफी की घोषणा की गई. क्या किसान आज भी कर्ज में डूबे हैं ?
जवाब:केंद्र ने उद्योगपतियों का 24 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया. किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ. पब्लिक डिमांड थी जिसे हमने किया. दो साल कोरोना का भी समय था, जिसमें किसान और आम लोग परेशान थे. किसानों को मजबूती देने के लिए कर्जमाफी की घोषणा दोबारा की गई.
सवाल:जिस तरह से ईडी की कार्रवाई हो रही है इसे किस रूप में देखते हैं. मोदी कहते हैं कि महादेव को भी नहीं छोड़ा ?
जवाब:महादेव एप के डायरेक्टर को मोदी सरकार क्यों बचा रही है? महादेव एप के संचालक और मोदी सरकार के बीच क्या लेनदेन हुआ है ? ईडी की कार्रवाई उस समय बंद क्यों नहीं हुई ? एप आज भी चल रहा है, इंस्टाग्राम, वॉटसएप में चल रहा है. उसे कब प्रतिबंधित करेंगे ? लेनदेन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच हुई, जो गाड़ी पकड़ी गई वो भाजपा नेता के भाई की है, जो फोटो सामने आ रहे हैं वो रमन सिंह के साथ हैं, राज्यपाल के साथ हैं, नेता प्रतिपक्ष के साथ हैं. हर दिन पार्टी मनाई जा रही है. महादेव एप के संचालकों के साथ भाजपा के नेताओं के संबंध हैें.
ETV भारत की टीम दिन भर सीएम भूपेश बघेल के साथ रही. उनकी चुनावी सभाओं और रैलियों में मौजूद रही. लोगों से भी बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि लोगों का रुझान कैसा है. लोग मौजूदा सरकार को लेकर क्या सोचते हैं, बीजेपी को लेकर क्या सोचते हैं. सीएम भूपेश बघेल की सभा में अलग अलग क्षेत्रों में आए किसानों से ETV भारत ने बात की.
मेरे पास 5 एकड़ खेत है, कर्जमाफी भी हुई है और भूपेश बघेल ने कर्जमाफ किया है, पिछले साल 2100 रुपये में धान बेचे थे और चार किश्तों में धान का पैसा मिला था. मोदी जी बोले थे गरुवा देंगे मोबाइल देंगे लेकिन कुछ नहीं मिला.-किसान, दलादखार
एक किसान ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये कर्जमाफ हुआ है. वहीं एक किसान ने बताया कि उनका भी कर्जमाफ हुआ है. इस बार भी भूपेश सरकार को ही जिताएंगे. किसानों ने कांग्रेस के भरोसे पर भरोसा जताया.
सरायपाली में सभा करने के बाद सीएम भूपेश बघेल बसना पहुंचे और बड़ी जनसभा की. इस जनसभा में काफी संख्या में महिलाएं पहुंचीं, जहां सीएम के साथ ETV भारत के संवाददाता मौजूद रहे.
सवाल: मुख्यमंत्री जी महिलाओं को आपने कहा है कि 500 रुपये गैस सिलेंडर में सब्सिडी मिलेगी. किसानों के साथ आपने महिलाओं को भी साधने की कोशिश की ?
जवाब:हमारे घोषणा पत्र के केंद्र में हर परिवार, हर व्यक्ति है. आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य हर मुद्दे को हमने कवर करने की कोशिश की है ताकि हर व्यक्ति अपना जीवन सफलतापूर्वक जी सके.
सवाल: बीजेपी ने भी घोषणा की है कि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी मिलेगी ?
जवाब:बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं लेकिन कांग्रेस की गारंटी पर लोगों को भरोसा है.
सवाल: इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी?
जवाब:75 पार रहेगा. इस बार जो वातावरण देख रहे हैं महासमुंद, रायपुर में एकतरफा वातावरण है. पूरे आरंग में जबरदस्त उत्साह है. शिव डहरिया ने 5 साल काफी सेवा की. गांव, शहर, मजदूर, किसान, महिलाओं की जबरदस्त सेवा की है, इसका खूब आशीर्वाद मिलेगा.