रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दिल्ली तलब किया गया. सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात हुई. दोनों नेता सुबह से ही राहुल गांधी के निवास पर पहुंच गए. छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पूनिया भी बैठक में मौजूद रहे.
बैठक खत्म होने के बाद तीनों नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई. तीनों नेताओं ने ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले पर किसी भी बातचीत से इनकार किया.
दरअसल दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने रायपुर में संवाददाताओं से कहा था कि राहुल गांधी ने बैठक बुलाई है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें और सिंहदेव को बैठक के लिए एक साथ बुलाया गया है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि 'यह राहुलजी के ऊपर है कि जिसको भी बुलाएं. मुझे तो यही सूचना मिली है कि उनके साथ बैठक है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को जल्द खत्म करना चाहता है. यह बैठक इसी प्रयास के तहत हुई है.