दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उदयपुर में भूपेश बघेल का रोड शो, बोले- फिर सत्ता में लौटेगी कांग्रेस की सरकार - छत्तीसगढ़ सीएम का राजस्थान दौरा

Rajasthan Election 2023 राजस्थान के चुनावी रण में गुरुवार शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर टू डोर ही सम्पर्क कर सकेंगे. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को उदयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो किया. बघेल ने कहा कि दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार दोबारा आएगी.

उदयपुर में भूपेश बघेल का रोड शो
उदयपुर में भूपेश बघेल का रोड शो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 6:54 PM IST

उदयपुर में भूपेश बघेल का रोड शो.

उदयपुर. चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उदयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में वोट मांगे. भूपेश बघेल का रोड शो शहर के मोहता पार्क क्षेत्र से शुरू हुआ. बड़ी संख्या में युवा बाइक पर सवार होकर रोड शो में शामिल हुए. बघेल का रोड शो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सेक्टर 4 में खत्म हुआ.

छत्तीसगढ़ में 75 सीट जीतने का दावा:रोड शो के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने वादे और विचार लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पिछले विधानसभा चुनाव में 90 में से 68 सीटें जीते थे. इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मतदान तक केंद्र सरकार का पूरा मंत्रिमंडल और बड़े नेता डेरा डाले रहे. छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद भाजपा के सभी नेताओं ने अब राजस्थान में डेरा डाल लिया है. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अच्छा काम किया है, इसलिए दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार दोबारा आएगी.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका

बघेल ने की गौरव वल्लभ की तारीफ:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ की तारीफ करते हुए कहा कि आपके बीच में एक पढ़ा लिखा जन प्रतिनिधि आया है. जिसके डिबेट के तर्क आप सभी सुनते होंगे. बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को प्रवक्ता बनाकर उनकी सेवाएं ली हैं. राजस्थान में सरकार बनेगी तो उनकी सेवाएं सरकार में भी ली जाएंगी. बघेल ने कहा कि अब चुनाव प्रचार का शोर समाप्त हो जाएगा अब डोर टू डोर कैंपेनिंग करनी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सभी मतदाताओं से मतदान की अपील करें.

Last Updated : Nov 23, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details