रायपुर :छत्तीसगढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र को तैयार करने में बीजेपी को तीन महीने लगे.बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है.जिसे मोदी जी की गारंटी के नाम से लॉन्च किया गया. मोदी की गारंटी की बड़ी बातें इस तरह है.इस घोषणापत्र में किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की घोषणाएं, मोदी गारंटी के नाम से घोषणापत्र जारी
- 3100 रुपए में धान खरीदी होगी
- 2100 रुपए क्विटंल धान खरीदी
- 12000 प्रति वर्ष विवाहित महिला को देगी वित्तीय सहायता
- 100000 खाली पद को 2 साल के अंदर समय बाद सीमा में भरा जाएगा
- 18 लाख नए घर बनाएंगे
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 प्रति मानक बोरा
- भूमिहीन मजदूरों को ₹10000 सालाना दिया जाएगा
- यूपीएससी की तर्ज पर होगी परीक्षाएं
- सीजीपीएससी घोटाले की जांच करेंगे
- युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त कर दिया जाएगा
- इन्नोवेशन हब बनाएंगे जिसमें 6 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा
- 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे जहां सस्ती दवाइयां मिलेगी
- 500 गैस पर सब्सिडी दी जाएगी
- DBT की मदद से छात्र छात्राओं को कॉलेज आने जाने की सुविधा
- छत्तीसगढ़ की जनता को रामलला के दर्शन के लिए योजना
बीजेपी ने बनाया छ्त्तीसगढ़ राज्य : बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादा बीजेपी ने किया था.उसे पूरा किया. 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बनाने का वादा किया था.जिसे साल 2000 में बीजेपी की केंद्र सरकार बनते ही पूरा किया गया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए बीजेपी ने काफी कुछ किया है.आज छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव मंगवाकर घोषणा पत्र जारी किया गया है.
बीजेपी के लिए घोषणा पत्र एक संकल्प :भारतीय जनता पार्टी का एक रिकॉर्ड है चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता है.हमारे लिए संकल्प पत्र होता है.बिना किसी विवाद के संकल्प पूरा करते हैं.ऐसे ही संकल्प के कारण छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना का उद्देय विकास से महरूम रह गए क्षेत्र को विकास के लिए आगे लाना था. 15 साल तक रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. ये पंद्रह साल में छत्तीसगढ़ को बीमारु राज्य से विकासशील राज्य बनाया.