हैदराबाद\रायपुर: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ हटकर शेयर करने वाले छत्तीसगढ़ बैच के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की हैं. जो आपको 80-90 के दशक की याद दिला देगी. इस तस्वीर में एक ट्रे में नाश्ते के प्लेट्स रखे गए हैं. जिनमें समोसा, गुलाब जामुन, बिस्किट, मिक्चर और मठरी रखी गई हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, '80 - 90 के दशक के बच्चे के जन्मदिन की पार्टी स्नैक्स.' (80s 90s Kid Birthday Party Snacks)
अवनीश शरण ने बर्थडे पार्टी के स्नैक्स की तस्वीर ट्वीट की: IAS अधिकारी अविनाश शरण ने जैसे ही इस पिक्चर को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया, 80-90 के दशक के ट्विटर यूजर एक्टिव हो गए और अपनी-अपनी यादें कमेंट्स में शेयर करने लगे. किसी ने बर्थ डे पार्टी में मिलने वाले गिफ्ट्स के रूप में कलर पैंसिल, स्कैच पेन, कंपास का जिक्र किया. तो किसी ने उस जमाने के टीवी सीरियल को याद कर सभी को 80-90s में पहुंचा दिया. कुछ यूजर्स ने बर्थ डे पार्टी में 'I LOVE YOU रसना' कहते हुए बड़े मजे से रसना पीना भी याद किया.