छत्तीसगढ़ के वोट पर्व में बुजुर्गों का दम, सरकार निर्माण के लिए किया वोटिंग के अधिकार का प्रयोग
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान एक से बढ़कर एक तस्वीर देखने को मिली. अधिकारियों ने जहां कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता का उत्साह भी गजब का दिखा. Elderly and disabled voters voted in CG elections
जशपुर/रायपुर/बिलासपुर/पेंड्रा/ दुर्ग/ बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. दूसरे चरण के सभी 70 सीटों पर लोकतंत्र के तिहार में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. तबीयत खराब होने के बावजूद बुजुर्ग व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र तक पहुंचे. मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग मतदाता लोगों से वोट डालने की अपील की.
हर एक वोट जरूरी है: भिलाई के सेक्टर दो में रहने वाली 82 साल की बुजुर्ग अपने परिजनों के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंची. जशपुर की 82 साल की फातिमा ने न सिर्फ खुद वोट किया. बल्कि सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. रायगढ़ में 95 साल के शिशो यादव अपनी पत्नी तुलावती के साथ महापल्ली मतदान केंद्र में पैदल ही वोट देने पहुंचे. यही लोकतंत्र की जीत है. कुछ बुजुर्गों परिजनों की मदद लेकर पोलिंग बूथ तक पूरे उत्साह के साथ वोटिंग करने पहुंचे.
हर हाल में करना है मतदान:जशपुर में 105 साल की बुजुर्ग महिला पुनी बाई इंदवार ने पत्थलगांव मतदान केन्द्र में जाकर किया मतदान. जिले के दूसरे बुजुर्ग वोटर्स भी उत्साहित नजर आए.सूरजपुर जिले के परशुरामपुर विधानसभा में 90 साल की बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची. रायपुर उत्तर विधानसभा में भी बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तामेश्वर नगर मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग महिला गौरी सरदार व्हील चेयर पर बैठ कर मतदान करने पहुंची.
शिक्षा और विकास के लिए वोट:जशपुर विधानसभा क्रमांक 12 में 91 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता गुलाबचंद जैन ने वोट डाला. कॉलेज रोड वार्ड क्रमांक 8 निवासी जैन ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ अपना वोट डाला.कुछ ऐसी ही तस्वीर मतदान केन्द्र क्रमांक-83 जशपुर से भी सामने आई.81 वर्षीय हेलेना अपने परिजनों के सहारे मतदान करने पहुंची. 86 वर्षीय बुजुर्ग पौलुय एक्का भी मतदान केन्द्र क्रमांक 83 जशपुर पहुंच कर अपने मताधिकार प्रयोग करने से पीछे नहीं रहे.बेमेतरा जिले के वरबीजा में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुरजा बाई जैन ने व्हील चेयर से जाकर मतदान किया. 90 वर्षीय बुजुर्ग बेदन बाई ने भी मतदान किया. बेमेतरा के कंतेली मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची युवती ज्योति वर्मा ने कहा कि वो शिक्षा और विकास के मुद्दों को वोट की.
अधिकारियों ने दिखाई मानवता:कोरिया जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कलेक्टर ने ओड़गी मतदान केंद्र 131 पर जाकर मतदान किया. कलेक्टर की पत्नी एकता किशोर सिंह भी लोगतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनीं. कलेक्टर लंगेह जब कतार में लगे थे. उस वक्त दूसरे मतदाता हरिनंदन ने उन्हें पहले मतदान करने का आग्रह किया. लेकिन कलेक्टर ने कहा कि, वे अपनी बारी आने पर ही मतदान करेंगे.बेमेतरा के कलेक्टर पीएस एल्मा और एसपी भावना गुप्ता ने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट करने के बाद दोनों सेल्फी लेकर लोगों से इस महापर्व में जरूर भाग लेने की अपील की.
बलरामपुर में भी बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा क्रेज: बलरामपुर के तामेश्वर नगर मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग महिला गौरी सरदार व्हील चेयर पर बैठ कर मतदान करने पहुंची. लोकतंत्र के इस त्यौहार में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उनके साथ दूसरे बुजुर्गों ने भी मतदान किया.
मतदान कर्तव्य भी धर्म भी: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान बूथ पर वोट करने पहुंचे युवा वोटरों और बुजुर्ग मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा. इस दौरान हर वर्ग के मतदाता ने यहीं कहते हुए नजर आए कि, मतदान सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि धर्म भी है.