दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका

AAP First List Of Candidates In CG Election छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. उसके बाद अब आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है. AAP ने दस उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.Chhattisgarh Assembly Elections 2023

AAP First List Of Candidates In CG Election
छत्तीसगढ़ चुनाव में आप की पहली लिस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 6:35 AM IST

आप के प्रदेश अध्यक्ष का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का महासमर तेज हो गया है. बीजेपी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने राज्य में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इस तरह आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में कैंडिडेट की लिस्ट बीजेपी के बाद जारी कर दूसरे राजनीतिक दलों को चौंका दिया है.

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

  1. दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी को टिकट
  2. नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग को मौका
  3. अकलतरा से आनंद प्रकाश मिर्री को टिकट
  4. भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी को मैदान में उतारा
  5. कोरबा से विशाल केलकर को मिला मौका
  6. राजिम से तेजराम विद्रोही को मिला टिकट
  7. पत्थलगांव से राजाराम लकड़ा को मौका
  8. कवर्धा से खदगराज सिंह को मिला टिकट
  9. भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा
  10. कुनकुरी से लेओस मिंज को मौका

"आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा पहली सूची जारी की गई है. समस्त उम्मीदवार साथियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं. हमारे केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, संगठन महामंत्री संदीप पाठक,प्रदेश प्रभारी संजीव झा के प्रति और प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. यह उम्मीद करता हूं की छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल जी के बताए दिशा निर्देशों के अनुरूप हम सब मिलके मजबूती से लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को हम मजबूती दिलाएंगे. निश्चित तौर पर आने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे ऐसा विश्वास है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अलग विकल्प का अवसर आम आदमी पार्टी को देगी": कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने बढ़ाया फोकस: बीते दो साल से आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लगातार अपना फोकस बढ़ाया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तीन बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. तीन बार भगवंत मान भी छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. इस तरह आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा भी छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.

Chhattisgarh Assembly Election 2023: केजरीवाल और भगवंत मान का बस्तर दौरा, छत्तीसगढ़ के लिए दसवीं गारंटी का कर सकते हैं एलान
Significance Of Manifesto In Politics: जनता के सुझावों से कांग्रेस बीजेपी बना रही घोषणापत्र, गारंटी लेकर घर घर पहुंच रही आप, जानिए घोषणापत्र की चुनाव में अहमियत ?
AAP Rally In Bilaspur: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना, कांग्रेस से ज्यादा मोदी सरकार ने देश को लूटा, मान ने AAP के लिए की ये अपील

आप ने 9 गारंटी भी छत्तीसगढ़ में जारी की: इससे पहले आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में 9 गारंटी जारी कर चुकी है. इसमें बिजली बिल, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ शासन और कई मुद्दों पर फोकस किया है. किसानों और मजदूरों को लेकर आम आदमी पार्टी जल्द ही घोषणा करने वाली है. ऐसे में अब बीजेपी के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों को काम करने का समय दे दिया है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details