रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कांग्रेस का दावा, भाजपा की विदाई जल्द:पांच राज्यों में चुनावी तारीखों के ऐलान को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की विदाई का उद्घोष बताया. उन्होंने ट्वीट किया- 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.
सीएम भूपेश बघेल ने जीत का आह्वान: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणा के साथ ही कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर ट्वीट कर लिखा, हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है, युद्ध माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे. भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार".
सिंहदेव को कांग्रेस की जीत पर है भरोसा: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने लिखा, "बिगुल बज चुका है - एक नए समर का! प्रगति का यह रथ निरंतर चलता रहे, परस्पर विश्वास का 5 सालों का सिलसिला जारी रहे, प्रदेश के बढ़ते गौरव का यह अश्वमेध रुकने न पाए - यही संकल्प है। छत्तीसगढ़ है तैयार, एक बार फिर, कांग्रेस की, भरोसे की सरकार!."