दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में बन रही मां की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग - रायपुर की बड़ी खबर

World largest coffee painting in Raipur: छत्तीसगढ़ के शिवा मानिकपुरी एक बार फिर अपनी कला का जादू बिखेरने जा रहे हैं. शिवा कॉफी से अपनी मां की पेंटिंग बना रहे हैं. उनका दावा है कि उनकी बनाई कॉफी पेंटिंग दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग है.

Shiva Manikpuri preparing coffee painting
रायपुर में कॉफी से सबसे बड़ी पेंटिंग

By

Published : Jun 27, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 3:03 PM IST

रायपुर: पिछले 10 सालों से पेटिंग और रंगोली आर्ट से जुड़े कलाकार शिवा मानिकपुरी इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कॉफी पेंटिंग तैयार कर रहे हैं. शिवा का दावा है कि उनकी ये पेंटिंग दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग है. जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज दर्ज होने के लिए अंतिम चरण पर है. 240 स्क्वॉयर मीटर में बनाई जा रही इस पेंटिंग की सबसे खास बात ये है कि शिवा इस पेंटिंग में अपनी मां की तस्वीर उकेर रहे हैं. (Shiva Manikpuri preparing coffee painting )

रायपुर में कॉफी से सबसे बड़ी पेंटिंग

मां की तस्वीर कॉफी से बना कर रचेंगे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: शिवा ने कॉफी पेंटिंग के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी मां की तस्वीर को चुना है. उन्होंने बताया कि "मेरे जीवन में मेरी मां से बड़ा कोई नहीं है. उन्होंने मुझे ये जीवन दिया है. आज मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं वो मेरी मां की बदौलत ही है". (coffee painting in raipur )

मां की पेंटिंग बनाते शिवा मानिकपुरी

27 जून को पूरी हो जाएगी पेटिंग: शिवा मानिकपुर ने बताया कि " मैं रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में अपनी मां की पेटिंग तैयार कर रहा हूूं. मैंने 17 जून से इस पेटिंग की शुरुआत की थी. जो 27 जून को पूरी हो जाएगी. इस पेंटिंग को बनाने के लिए पहले कपड़े पर प्राइमर लगाया गया. उसकी बाद कॉफी से पेंटिंग शुरू की गई. हर रोज लगभग 6 से 7 घंटे पेंटिंग करता हूं. मैं जनता से अपील करता हूं कि दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिग देखने जरूर आए और अपना स्नेह और आशीर्वाद दें".

जशपुर के दिव्यांग ने पैरों से दिखाया एलईडी BULB बनाने का हुनर, सीएम बघेल ने की प्रशंसा !

लगभग 6 लाख रुपये से ज्यादा खर्च: शिवा ने बताया कि " इस 240 वर्ग मीटर में तैयार हो रही कॉफी पेंटिग में 6 किलो कॉफी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही 40 लीटर प्राइमर भी लगा है. स्कूल के सहयोग से एक वॉटर प्रूफ पंडाल तैयार किया गया है. ताकि पेंटिंग सुरक्षित रहे. इसे तैयार करने में 6.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं."

ऐसे दर्ज होगा गिनीज बुक में नाम:शिवा ने बताया कि " गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए 3 महीने लगेंगे. लंदन की प्रतिष्ठित रिकॉर्ड एजेंसी को अपनी इस पेंटिंग के हर एंगल की तस्वीर, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, एविडेंस की जानकारी भेजूंगा. तब जाकर पूरी प्रक्रिया होने के बाद यह रिकॉर्ड कन्फर्म होगा. "

दुबई की कलाकार के नाम पर कॉफी पेंटिंग का रिकॉर्ड:शिवा ने बताया कि" इससे पहले दुबई की कलाकार ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की के नाम रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 4.5 किलो कॉफी के दानों के साथ कॉफी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड तैयार किया था. मैं 6 किलो कॉफी का इस्तेमाल कर पेंटिंग बना रहा हूं. जिसका साइज भी काफी बड़ा है. मुझे विश्वास है कि मैं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुबई की कलाकार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हो जाऊंगा. "

यह होगा दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड: इससे पहले शिवा मानिकपुरी ने मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बनाकर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. शिवा ने 6 दिनों में 500 किलो रंगोली का इस्तेमाल कर 3000 (50×60)स्क्वायर फीट प्रधानमंत्री की फोटो रंगोली बनाकर पहला रिकॉर्ड दर्ज किया था. अब शिवा मानिकपुरी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कॉफी पेंटिंग तैयार कर रहे हैं.

कई प्रतियोगिताओं में ले चुके हैं भाग:शिवा मानिकपुरी ने बताया कि" वे पिछले 10 सालों से रंगोली और पेंटिंग कलर से जुड़े हुए हैं. अब तक 3 इंटरनेशनल और 3 नेशनल यूथ फेस्टिवल में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा नेपाल में भी रंगोली बना चुका हूं. देश के अलग-अलग शहरों में जाकर भी रंगोली और पेंटिंग सिखाता हूं और वर्कशॉप भी लेता हूं".

Last Updated : Jun 27, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details