दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदहाली की आंसू बहा रहे मोइनुल हक स्टेडियम में कल से छत्तीसगढ़ और बिहार का मुकाबला, खिलाड़ियों ने बहाया पसीना - मोइनुल हक स्टेडियम

Moinul Haq Stadium पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कल शुक्रवार से छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. पहले मुकाबले में मुंबई की टीम ने बिहार को पारी से हराया था. दूसरे मुकाबले को लेकर गुरुवार को छत्तीसगढ़ और बिहार की टीम के खिलाड़ियों ने मोइनुल हक स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया.

मोइनुल हक स्टेडियम
मोइनुल हक स्टेडियम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 8:56 PM IST

मोइनुल हक स्टेडियम में कल से छत्तीसगढ़ और बिहार का मुकाबला.

पटना:पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार से छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. गुरुवार को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मोइनुल हक स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. प्रैक्टिस सेशन के बाद ग्राउंड के क्यूरेटर पिच पर रोलर चलाकर पिच को दुरुस्त करते दिखे. मैदान काफी बेहतरीन तैयार किया गया है. लेकिन अभी भी दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच देखने लायक नहीं हो सका है. बता दें कि मुंबई के खिलाफ हुए मैच में स्टेडियम की दुर्दशा पर काफी हो हंगामा हुआ था.


स्टेडियम की दुर्दशा पर हुआ था हंगामा: मोइनुल हक स्टेडियम में 1991 से 1996 के बीच कई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए गए. लेकिन उसके बाद से स्टेडियम पर क्रिकेट बोर्ड ने ध्यान नहीं दिया. स्टेडियम की स्थिति बद से बदतर हो गयी. लगभग 23 वर्ष बाद बीते दिनों मुंबई और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला हुआ. इस दौरान मोइनुल हक स्टेडियम की दुर्दशा ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की फजीहत हुई थी. स्टेडियम का दर्शक दीर्घा पूरी तरह जंगल झाड़ में तब्दील हो गया था. दर्शक दीर्घा में बनियान और कपड़े सुखाए जा रहे थे. मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने इस व्यवस्था को देखकर हंगामा भी किया था.

प्रैक्टिस करते खिलाड़ी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की तैयारी: रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान हुए छीछालेदर के बाद बिहार सरकार ने संज्ञान लिया है. मोइनुल हक का जीर्णोद्धार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने को लेकर नगर विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. स्टेडियम को तोड़कर नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा, जिसमें स्पोर्ट्स कंपलेक्स फाइव स्टार होटल, कॉरपोरेट ऑफिस, रेस्टोरेंट, ड्रेनेज सिस्टम और पार्किंग की वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध होगी. इस संबंध में नगर विकास विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने मोइनुल हक स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए प्रस्तावों का प्रजेंटेशन देखा है. दो सप्ताह के भीतर हर हाल में डीपीआर फाइल करने के लिए निर्देश दिया गया है.

मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार की बात होती रही हैः मैच खेलने आए खिलाड़ियों ने ग्राउंड को अच्छा बताया था. पिच की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं उठे, लेकिन स्टेडियम की बदहाल स्थिति ने बिहार को शर्मशार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. पिछले कई वर्षों से मोइनुल हक स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने की बात हो रही है. लेकिन, इस बार पहल शुरू की गई है. अब देखने वाली बात है कि यह पहला कितना कारगर साबित हो पता है और कब तक मोइनुल हक स्टेडियम विश्व स्तरीय स्टेडियम का स्वरूप लेकर बिहार की तस्वीर को बेहतर बना सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details