दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajnath Singh Visit Bastar राजनाथ सिंह के दौरे से पहले नक्सलियों का उत्पात, 2 वाहनों को किया आग के हवाले - CG Election 2023

Rajnath Singh Visit Bastar छत्तीसगढ़ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. सुकमा में नक्सलियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. वहीं आगजनी के बाद घटनास्थल पर नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके हैं. Chhattisgarh Election 2023

Defense Minister Rajnath Singh Visit Bastar
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सुकमा दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 12:35 PM IST

सुकमा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर भी मतदान होना है. जिसके लिए चुनाव प्रचार के आखिरी तीन दिन बचे हैं. इसे देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राजनाथ सिंह की बस्तर संभाग के सुकमा, सरगुजा संभाग के सीतापुर और मनेंद्रगढ़ में रैली है. लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले नक्सलियों ने सुकमा में उत्पात मचाया है.

सुकमा में दो वाहनों को फूंका: जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर को साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर 2 वाहन वापस गोलापल्ली की ओर लौट रही थी. इसी दौरान वेलपोच्चा गांव के पास नक्सलियों ने दोनों गाड़ियों को रोका लिया. उन्होंने वाहन में सवार लगभग 60 सभी ग्रामीणों को नीचे उतार दिया. जिसके बाद दोनों वाहनों पर आगजनी कर दी. हालांकि नक्सलियों ने किसी भी ग्रामीण और वाहन चालक को नुकसान नहीं पहुंचाया है. लेकिन घटनास्थल पर काफी संख्या में चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर जरूर लगाए हैं. घटना के बाद सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात, 4 ग्रामीणों की हत्या
पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सली हिंसा, कांकेर में तीन ग्रामीणों की हत्या,चुनावी दल को मिली धमकी
पॉलिटिक्स का सुपर फ्राइडे, कांग्रेस बीजेपी और आप के दिग्गज छत्तीसगढ़ में करेंगे धुआंधार प्रचार

चुनाव करीब आते ही बढ़ी नक्सली वारदातें: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि भी तेज हो गई है. बस्तर और राजनांदगांव इलाके में नक्सली हत्या और आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली लगातार बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव का विरोध कर रहे है. कांकेर में भी पीएम मोदी के दौरे के पहले नक्सलियों ने कांकेर नारायणपुर सीमा क्षेत्र और गढ़चिरौली (एमएच) जिले के ट्राइजंक्शन के पास 3 लोगों की हत्या की थी. वहीं बीजापुर में भी एक ग्रामीण की हत्या की गई थी. मृतकों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था. अब नक्सलियों ने दो वाहनों को आग के हवाले किया है, साथ ही चुनाव बहिष्कार की धमकी भरे पर्चे फेंके हैं.

बस्तर संभाग में कब है वोटिंग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में होने जा रहा है. पहले चरण के तहत बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग की नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होने हैं. बाकी बचे 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details