बालोद:जिले के ग्राम जगतरा नेशनल हाइवे 30 में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 10 एक ही परिवार के थे. एक अन्य ग्रामीण है. कांकेर के चारामा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी एसयूवी से धमतरी से चारामा के लिए निकले थे, इसी दौरान ट्रक ने उन्हें बालोद में अपनी चपेट में ले लिया. बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूरी घटना को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द से जल्द आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान:मृतक के परिजनों को सीएम भूपेश बघेल ने मुआवजा राशि का ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में सीएम ने कहा-बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों और डामेश ध्रुव के परिवार को इस दुखद घड़ी में सहायतार्थ प्रति मृतक चार लाख रुपये की राशि की घोषणा करता हूं. यह घटना बेहद दुखद है, ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब नतमस्तक हैं. लेकिन इस दुःख में हम सब एकजुट हैं.
3 डॉक्टरों की टीम कर रही पोस्टमॉर्टम:जिले के गुरुर नगर के शवगृह में सभी के शव रखे गए हैं. जहां 3 डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है.पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके गृहग्राम रवाना किया जाएगा. हादसा इतना भीषण था कि लाशों की हालत काफी खराब है. किसी का सिर गायब है तो किसी के हाथ पैर नहीं है. मृतकों में 4 पुरुष, 5 महिलाएं और युवती और 2 बच्चे शामिल है. सड़क हादसे के बाद 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था लेकिन अभनपुर के पास उसने भी दम तोड़ दिया.
मृतकों के नाम:केशव साहू 34 वर्ष, डोमेश ध्रुव 19 वर्ष, टोमिन साहू 33 वर्ष, संध्या साहू 24 वर्ष, रमा साहू 20 वर्ष, शैलेंद्र साहू 22 वर्ष, लक्ष्मी साहू 45 वर्ष, धरमराज साहू 55 वर्ष, उषा साहू 52 वर्ष, योग्यांश साहू 3 वर्ष, ईशान साहू डेढ़ वर्ष.