नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि 27 अक्टूबर को डीडीएमए (DDMA) की बैठक होगी. इस बैठक में नाैवीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने और महापर्व छठ पूजा को लेकर फैसला किया जाएगा. बता दें कि अभी नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों आए डीडीएमए के आदेश के बाद से ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी फैसले के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसमें सांसद मनोज तिवारी घायल भी हुए थे और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ेंःबच्चों पर विचार, परंपराएं थोपना बंद करने की जरूरत : सिसोदिया