पटना: चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व का आज समापन हो जाएगा. नहाय खाय से शुरू हुए छठ पर्व का समापन सप्तमी तिथि यानी चौथे दिन की सुबह उगते सूर्य को जल देकर होता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से छठ व्रती को संतान प्राप्ति और उसकी लंबी आयु के साथ ही परिवार खुशहाल रहता है. 20 नवंबर को पटना में सूर्योदय का समय 6 बजकर 10 मिनट है. छठ व्रती सूर्य को अर्घ्य देकर घर वापस लौटकर अपना व्रत तोड़ते हैं. फिर सभी को प्रसाद का वितरण करते हैं.
सुबह में सूर्य को अर्घ्य देने की विधि : सुबह अपने-अपने शहरों में अर्घ्य के समय पूर्व दिशा की ओर चेहरा करके रखें. जब अर्घ्य दें तो इस बात का ख्याल रखें कि जिससे जल दिया जा रहा है वह पात्र तांबे का हो. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय दोनों हाथों से तांबे के बर्तन को पकड़कर रखें. ऐसी मान्यता है कि सूर्य को जल चढ़ाते समय पानी की धार पर पड़ रही किरणों को देखना शुभ है. अर्घ्य देते समय पात्र में अक्षत और लाल रंग का फूल जरूर डालें