ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश - महापर्व छठ की शुरुआत

Chhath Puja 2023 Nahay Khay: आज से बिहार में छठ की छटा चारों ओर देखने को मिल रही है. नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. विस्तार से जानिए आज के दिन का महत्व और पूजा की विधि .

नहाय खाय के साथ छठ की शुरुआत
नहाय खाय के साथ छठ की शुरुआत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:02 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 6:38 AM IST

देखें वीडियो

पटना:वैसे तो छठ पूजा का मुख्य व्रत कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को किया जाता है. लेकिन इसकी शुरुआत दो दिन पहले से शुरू हो जाती है और इसकी समाप्ति सप्तमी तिथि को सूर्योदय होने के समय अर्घ्य देकर की जाती है. 2 दिन पहले नहाए खाए किया जाता है. यह छठ का पहला दिन होता है.

नहाय खाय का महत्व:आपको बता दें कि जो श्रद्धालु इस व्रत को करते हैं इस दिन से पूरी शुद्धता का ख्याल रखते हैं. पहले दिन व्रती आम के दातुन से मुंह साफ करते हैं. उसके बाद गंगा स्नान कर गंगा की पूजा करते हैं या फिर उनके आसपास में जो नदी तालाब होता है वहां स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं.

नहाय खाय का प्रसाद: नहाय खाय के दिन कद्दू की सब्जी, लौकी चने का दाल और चावल खाया जाता है. नहाय खाय के दिन बनाया गया खाना सबसे पहले व्रत रखने वाली महिलाओं को दिया जाता है. इसके बाद ही परिवार के दूसरे लोग भोजन ग्रहण करते हैं.

in article image
ईटीवी भारत GFX

छठ में प्रकृति की पूजा :इस पूजा में प्रकृति को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. इसमें किसी भी प्रतिमा या मूर्ति की पूजा नहीं की जाती है. यह पहला पर्व है जिसमें डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसमें सूर्य का जितना महत्व है उतना ही जल का महत्व है.

छठी मईया को अति प्रिय हैं ये चीजें: अर्घ्य देने के लिए इस व्रत में शामिल व्रती तालाब या नदी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसमें शामिल होने वाला प्रसाद भी पूरी तरह से प्रकृति द्वारा उपजाए गए पदार्थ से बनाए जाते है, जो छठी मईया को अति प्रित होते हैं. इस त्यौहार में नए अनाज, नया गुड़, नया चावल, नया गेहूं, गाय का घी, मौसमी फल, हरे बांस के बनाये हुए सुप से अर्घ्य दिया जाता है.

पूरा परिवार करता है छठी मईया की आराधना: यह एकमात्र पहला त्यौहार है, जिसमें किसी पुरोहित यानी की पुजारी की जरूरत नहीं होती है. परिवार के लोग ही व्रती को अर्घ्य दिलाते हैं. गाय के दूध और गंगाजल से अर्घ्य दिलाया जाता है.

ईटीवी भारत GFX

18 नवम्बर- दूसरा दिन, खरना या लोहंडा:18 नवंबर को खरना या लोहंडा है. जो श्रद्धालु छठ व्रत करते हैं वह पूरे दिन व्रत में रहकर खरना करते हैं. खरना की एक विधि है. शाम को व्रती खुद से नए चावल, नया गुड़ और गाय की दूध से खीर बनाती हैं. इसके साथ नए गेहूं के आटे की रोटी तैयार की जाती है.

खीर और रोटी का प्रसाद:व्रती शाम में खीर, फल, रोटी का भोग छठी मईया को लगाती हैं. इसमें केले के पत्ते का उपयोग किया जाता है. जब व्रती प्रसाद ग्रहण कर लेती हैं. उसके बाद बाकी परिजन और इष्ट मित्र प्रसाद ग्रहण करते हैं. खरना का उत्साह लोगों में काफी होता है. लोग काफी श्रद्धा से खरना के प्रसाद के तौर पर खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करते है. इसके साथ ही व्रती का 36 घंटे का उपवास शुरू हो जाता है.

19 नवम्बर- तीसरा दिन, शाम का अर्घ्य:19 नवंबर को छठ का पहले अर्घ्य और शाम का अर्घ्य है. इस दिन गुड़-आटे को मिला कर घी में तलकर ठेकुआ तैयार किया जाता है. इसके अलावा चावल और गुड़ का लड्डू भी बनाया जाता है. शाम के समय मौसमी फल, जिसमें नारियल, केला नारंगी, सेव, बड़ा नींबू, आदि अलग-अलग तरह के फलों को लेकर बांस के सुप को सजाया जाता है.

कोसी पूजा क्या है:अब पीतल के सूप और चांदी के सुप का भी उपयोग होने लगा है. मन्नत के मुताबिक सुप का प्रयोग किया जाता है. व्रती शाम के समय तालाब, सरोवर, नदी, गंगा नदी या फिर छत पर खुद से बनाया हुए टब में पानी डालकर स्नान करने के बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती है. इस दौरान छठी मईया का पूजन किया जाता है. मन्नत के मुताबिक कुछ श्रद्धालु कोसी पूजा भी करती हैं, जिसमें गन्ने का मंडप बनाकर पूरी रात जाकर दीया जलाकर पूजा किया जाता है.

20 नवम्बर - चौथा दिन, उगते सूर्य को अर्घ्य:20 नवंबर को लोक आस्था के महापर्व का अंतिम दिन है. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. शाम की तरह ही पूरे सूप को एक बार फिर से नए फलों से सजाकर, नए प्रसाद रखकर अर्घ्य दिया जाता है. भगवान भास्कर की आराधना की जाती है. हवन आदि करने के बाद व्रती प्रसाद लेकर व्रत का समापन करती हैं. इसके बाद लोक आस्था के महापर्व छठ का प्रसाद वितरण किया जाता है और इस त्यौहार की समाप्ति होती है.

यहां जानें शुभ मुहूर्त:17 नवंबर को सूर्योदय का समय 06:45 बजे है और सूर्यास्त का समय 05:27 बजे है. खरना के दिन सुबह 06:46 बजे सूर्य देवता उदयीमान होंगे और 05:26 बजे सूर्यास्त होगा. 19 नवंबर को संध्या अर्घ्य दिया जाना है. इस दिन सूर्यास्त का समय शाम 05:26 बजे होगा. चौथे और आखिरी दिन 20 नवंबर को सप्तमी तिथि को उदयीमान सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन 06:47 बजे सुबह सूर्योदय का समय है.

ये भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

Chhath Puja 2023 : पटना में दिखने लगी है छठ की छटा, चार दिवसीय महापर्व को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ घाट

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की सामग्रियों में एक है अरता पात, जानिए क्यों इसका निर्माण धार्मिक सद्भावना की मिसाल मानी जाती है

छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा

Last Updated : Nov 17, 2023, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details