दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhath Puja 2023: महापर्व छठ कब से शुरू हो रहा है? जानें नहाय खाय, सूर्य उपासना और अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त

Chhath Puja In Bihar: बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ लोक आस्था का महापर्व है. इसकी तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है. व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर छठी मइया की उपासना में लीन रहते हैं. चार दिनों के महापर्व छठ की सभी जानकारी विस्तार से पढ़ें.

Chhath Puja Etv Bharat
Chhath Puja Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 6:00 AM IST

पटना:बिहार में उदयीमान और अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा करने की सदियों पुरानी परंपरा आज भी कायम है. दीपावली के ठीक अगले दिन से ही पूरे बिहार में छठ महापर्व की आहट सुनाई देने लगती है. महिलाओं में इस पर्व के प्रति विशेष आस्था और प्रेम साफ झलकता है. इस महापर्व के दौरान बिहार के लगभग हर घर में वातावरण भक्तिमय रहता है.

17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ की शुरुआत: भगवान सूर्य की उपासना का पर्व छठ शुक्रवार 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. नहाय-खाय के मौके पर व्रती महिलाएं स्नान और पूजन-अर्चना के बाद कद्दू और चावल के बने प्रसाद को ग्रहण करती हैं और खाने में सेंधा नमक का प्रयोग किया जाता है. इसके अगले दिन खरना के साथ व्रती महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा.

17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ की शुरूआत

सभी मनोकामना पूरी करती हैं छठी मइया: आस्था का महापर्व छठ नियम और निष्ठा से किया जाता है. भक्ति-भाव से किए गए इस व्रत द्वारा निसंतान को संतान सुख मिलता है. इसे करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. साथ ही जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहता है. सूर्योपासना का यह लोकपर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है.

दूसरे दिन खरना:नहाय-खाय के दूसरे दिन यानी कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन व्रती दिनभर उपवास कर शाम को स्नान कर विधि विधान से रोटी और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद तैयार करती हैं और भगवान भास्कर की आराधना कर प्रसाद ग्रहण करती हैं. इस पूजा को खरना कहा जाता है. 18 नवंबर शनिवार को खरना है.

18 नवंबर शनिवार को खरना

तीसरे दिन शाम का अर्घ्य:खरना के अगले दिन उपवास रखकर शाम को व्रती बांस से बने दउरा में ठेकुआ, फल,ईख समेत अन्य प्रसाद लेकर नदी, तालाब या अन्य जलाशयों में जाकर शाम के समय अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हैं.

चौथे दिन उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य:चौथे दिन व्रतियां सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं. उसके बाद घर वापस लौटकर अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' करती हैं, यानी व्रत तोड़ती हैं. इसके साथ ही 36 घंटे के कठिन पर्व का समापन हो जाता है.

19 नवंबर को संध्या अर्घ्य

छठ पूजा के नियम जानें:छठ पूजा के दौरान व्रती को चार दिनों तक जमीन पर सोना चाहिए. कंबल या फिर चटाई का प्रयोग करना शुभ माना जाता है. छठ पूजा के दौरान साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. छठी मइया को साफ-सफाई और नियमों का पालन करके ही खुश किया जा सकता है. थोड़ी सी भी लापरवाही से माता नाराज हो जाती हैं.

इन नियमों का भी करें पालन:इस पूजा में वैसे फलों को स्थान दिया जाता है जिसे बनने में पूरे एक साल का समय लगता है. बांस के सूप, नारियल, गन्ना अनिवार्य होता है. इसके साथ ही मिट्टी के दीए, ठेकुआ, फल और मीठा नींबू का होना जरूरी है. प्रसाद में गेहूं और गुड़ के आटे से बना ठेकुआ और फलों में केले को मुख्य रूप से चढ़ाया जाता है.

शुभ मुहूर्त:17 नवंबर को सूर्योदय 06:45 बजे होगा और सूर्यास्त 05:27 बजे होगा. खरना के दिन सुबह 06:46 बजे सूर्योदय और 05:26 बजे सूर्यास्त का समय है. 19 नवंबर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा. सूर्यास्त का समय शाम 05:26 बजे होगा. चौथे और आखिरी दिन 20 नवंबर को सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सुबह 06:47 बजे सूर्योदय का समय है.

सभी मनोकामना पूरी करती हैं छठी मइया

छठ को लेकर पौराणिक मान्याताएं:छठ का पर्व धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जाता है. षष्ठी तिथि को खगोलीय अवसर होता है. इस समय सूरज की पराबैंगनी किरणें पृथ्वी की सतह पर सामान्य से अधिक मात्रा में जमा होती हैं. उसके कुप्रभवाों से रक्षा करने के लिए इस महापर्व को मनाया जाता है.

मान्यता के अनुसार भगवान श्री राम और माता सीता ने रावण का वध करने के बाद कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को उपवास किया और सूर्यदेव की आराधना की. उसके अगले दिन यानी सप्तमी को उदयीमान सूर्य की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

Chhath Puja 2023 : पटना में दिखने लगी है छठ की छटा, चार दिवसीय महापर्व को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ घाट

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की सामग्रियों में एक है अरता पात, जानिए क्यों इसका निर्माण धार्मिक सद्भावना की मिसाल मानी जाती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details