दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका के न्यू जर्सी में छठ की धूम, उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य

सालों पहले अमेरिका के न्यू जर्सी में जा बसे बिहारी मूल के भारतीयों ने पूरे विधि-विधान से छठ महाव्रत को मनाया. इसके साथ ही अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया.

Chhath celebrates
न्यू जर्सी में छठ की धूम

By

Published : Nov 21, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 6:02 PM IST

पूर्णिया (बिहार) : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. नदियों और तालाबों के घाटों पर पहुंच कर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं, लोक आस्था का महापर्व छठ महाव्रत की झलक अमेरिका में भी दिखायी दी. बिहार से मीलों दूर सात समंदर पार अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले बिहारी परिवारों ने कोविड प्रोटोकॉल के बीच बड़े ही धूमधाम से छठ पर्व को सेलिब्रेट किया.

न्यू जर्सी में छठ की धूम

न्यू जर्सी में दिखा नजारा
नहाय खाय के प्रसाद से शुरू होकर उदीयमान सूर्य के अर्घ्य तक चलने वाले लोक आस्था का पर्व छठ की गूंज न्यू जर्सी में गूंजती दिखाई दी. सालों पहले अमेरिका के न्यू जर्सी में जा बसे बिहारी मूल के भारतीयों ने पूरे विधि -विधान से छठ महाव्रत को सेलिब्रेट किया. इसके साथ ही अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ की विहंगम छटा बिहार से मीलों दूर अमेरिका में भी दिखाई दी.

पढ़ें:उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन

छठ व्रत का सामूहिक आयोजन
शारदा सिन्हा और अनुराधा पोंडवाल के गीतों ने अमेरिका में होने के बावजूद बिहारी भारतीयों को बिहार की माटी में होने का अहसास दिलाया. न्यू जर्सी में छठ व्रत का यह सामूहिक आयोजन बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका(बजाना) की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार और झारखंड मूल के भारतीय के साथ ही कई लोगों ने शिकरत की.

Last Updated : Nov 21, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details