छतरपुर।मध्य प्रदेश के छतरपुर में रहने वाले एक हिंदू परिवार ने हिंदू-मुस्लिम एकता की एक ऐसी मिसाल पेश की है जो अपने आप में बेहद अनोखी है. छतरपुर शहर में रहने वाला नामदेव परिवार पिछले 47 सालों से 'हिंदुस्तान' को संजोए रखे हुए है. कृष्ण कुमार नामदेव एक ऐसे शख्स हैं, जो पिछले 47 सालों से हजरत इमाम हुसैन की इबादत करते आ रहे हैं. कृष्ण कुमार नामदेव हजरत इमाम हुसैन की पूजा उतनी ही शिद्दत से करते हैं जितने की वह अपने हिंदू देवी देवताओं की करते हैं. नामदेव का कहना है कि पिछली तीन पीढ़ियों से उनके यहां पर हजरत इमाम हुसैन की पूजा होती आ रही है. (chhatarpur hindu family worship hazrat mohammad)
घर के अंदर बना रखी है हुसैन की गद्दी:सिर पर मुस्लिम टोपी और माथे पर भगवा तिलक लगाए हिंदू और मुस्लिम की एकता को दर्शता है. कृष्ण कुमार नामदेव अपने घर के अंदर हजरत मोहम्मद इमाम हुसैन की गद्दी बना रखे हैं. उनका कहना है कि पिछले 47 सालों से वह इमाम हुसैन की गद्दी घर के अंदर बनाते हैं और फिर उसकी पूजा करते हैं. उन्होंने कहा, इससे पहले उनकी चार पीढ़ियां हजरत इमाम हुसैन की इबादत करती आ रही है. (chhatarpur krishna namdev worships hazrat imam)