पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज कोलकाता के दही घाट पर छठ पूजा समारोह का उद्घाटन किया.
छठ पूजा : डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, अलग-अलग घाटों पर उमड़ी भीड़ - बिहार छठ पूजा
22:23 November 10
कोलकाता के दही घाट पर सीएम ममता बनर्जी
22:21 November 10
कोलकाता के दही घाट पर छठ पूजा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के दही घाट पर छठ पूजा समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही पूजा का भी वर्चुअली उद्घाटन किया.
19:37 November 10
पटना के गंगा घाट पर सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज छठ पूजा पर पटना के गंगा घाट का दौरा किया.
18:37 November 10
गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र घाट पर पूजा करते श्रद्धालु
गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र घाट पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य की उपासना की.
18:32 November 10
असम में ब्रह्मपुत्र घाट पर डूबते सूर्य की उपासना करतीं छठव्रती महिलाएं
असम में ब्रह्मपुत्र घाट पर बुधवार काे छठव्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य की उपासना की.
18:24 November 10
सांसद प्रवेश वर्मा आईटीओ में यमुना घाट पहुंचे
बीजेपी पश्चिम दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा आईटीओ में यमुना घाट पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमने यहां साफ पानी की व्यवस्था की. मुझे खुशी है कि लोग छठपूजा की अपनी रस्में निभा रहे हैं.
18:13 November 10
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा मना रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की.
18:11 November 10
छठ पूजा के अवसर पर सांसद रवि किशन
छठ पूजा के अवसर पर सांसद रवि किशन गोरखपुर में भीम सरोवर, गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचे.
17:40 November 10
पहले अर्घ्य के दाैरान छठव्रती महिलाएं
छठपूजा के पहले अर्घ्य के दाैरान छठ घाटों पर छठव्रती महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन और रिश्तेदार माैजूद रहे.
17:36 November 10
गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर में छठव्रती
गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर में सूर्य देवता की उपासना करतीं हुईं छठव्रती.
17:13 November 10
छठ पूजा घाट पर पूजा करते बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बुधवार काे छठ पूजा के पहले अर्घ्य के दाैरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घाट पहुंचे और उन्हाेंने सूर्य देवता की उपासना की.
17:01 November 10
राजधानी पटना के एक घाट का दृश्य
राजधानी पटना के एक घाट पर बुधवार शाम छठ पूजा के दाैरान छठव्रती महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार और परिजन माैजूद रहे.
16:29 November 10
पटना में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के अवसर पर पटना कॉलेज घाट में पूजा की
16:26 November 10
दिल्ली में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के अवसर पर मिलेनियम हनुमान पार्क में पूजा की.
16:13 November 10
छठ पूजा - लाइव अपडेट
घाटों पर शुरू हुआ अर्घ्य
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है. व्रती संतान की प्राप्ति, सुख-समृद्धि, संतान की दीघार्यु और आरोग्य की कामना के लिए साक्षात सूर्य देव की आराधना करती हैं.