सारण(छपरा):कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती है. उसे जमीन पर हम सिर्फ अंजाम तक पहुंचाते हैं. यह सच भी है, अगर ऐसा ना होता तो छपरा का एक शख्स अपनी पत्नी की शादी खुद उसके प्रेमी से न करवाता. यह पूरा मामला बिहार के छपरा शहर के वार्ड नंबर 45 रोजा मोहल्ले का है. जहां पर अपनी पत्नी निक्की की जिद के आगे पति झुक गया और उसे अपने प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी.
पति ने कराई पत्नी की शादी
पति ने भी अपनी स्वेच्छा से पत्नी निक्की को उसके प्रेमी के संग शादी करने की इजाजत दे दी. इसके साथ ही निक्की के संग शादी कर प्रेमी उसे अपने घर राजीखुशी ले गया है. वहीं, निक्की भी प्रेमी को पाकर बहुत खुश है. हालांकि, पहले पति को उन दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी लेकिन पत्नी की जिद के आगे उसकी एक न चली.
पति ने बताया कि उन्होंने खुशी-खुशी निक्की की शादी करा दिया. उन्होंने भी लव मैरिज की थी और फिर से निक्की ने लव मैरिज कर ली. उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. उनकी एक बेटी है जिसकी देखभाल वह खुद करेंगे.