दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां - सारण न्यूज

अभी तक आपने हम दिल दे चुके सनम फिल्म देखी होगी उसमें अजय देवगन अपनी पत्नि एश्वर्या राय की शादी उसके प्रेमी सलमान खान से करवाने के लिए सात समंदर पार कर जाता है, वैसा ही दृश्य बिहार में इन दिनों काफी चर्चा में है. छपरा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसे शादी के बंधन से आजाद कर दिया और पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी.

पत्नी के लिए पति ने दिल पर रखा पत्थर
पत्नी के लिए पति ने दिल पर रखा पत्थर

By

Published : May 28, 2021, 2:28 PM IST

Updated : May 28, 2021, 2:57 PM IST

सारण(छपरा):कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती है. उसे जमीन पर हम सिर्फ अंजाम तक पहुंचाते हैं. यह सच भी है, अगर ऐसा ना होता तो छपरा का एक शख्स अपनी पत्नी की शादी खुद उसके प्रेमी से न करवाता. यह पूरा मामला बिहार के छपरा शहर के वार्ड नंबर 45 रोजा मोहल्ले का है. जहां पर अपनी पत्नी निक्की की जिद के आगे पति झुक गया और उसे अपने प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी.

पति ने कराई पत्नी की शादी
पति ने भी अपनी स्वेच्छा से पत्नी निक्की को उसके प्रेमी के संग शादी करने की इजाजत दे दी. इसके साथ ही निक्की के संग शादी कर प्रेमी उसे अपने घर राजीखुशी ले गया है. वहीं, निक्की भी प्रेमी को पाकर बहुत खुश है. हालांकि, पहले पति को उन दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी लेकिन पत्नी की जिद के आगे उसकी एक न चली.

पत्नी के लिए पति ने दिल पर रखा पत्थर

पति ने बताया कि उन्होंने खुशी-खुशी निक्की की शादी करा दिया. उन्होंने भी लव मैरिज की थी और फिर से निक्की ने लव मैरिज कर ली. उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. उनकी एक बेटी है जिसकी देखभाल वह खुद करेंगे.

पढ़ेंःकोरोना वायरस की उत्पत्ति पर ठोस निष्कर्ष के लिए अध्ययन जरूरी : विदेश मंत्रालय

पत्नी की जिद के आगे झुका पति
पत्नी निक्की दूसरी शादी से खुश है और अब इस बंधन को ईमानदारी से निभाने की बात कह रही है. निक्की अब किसी और की पत्नी बन चुकी है. यहीं से रियल लाइफ की कहानी शुरू हो जाती है. दरअसल निक्की को उसका पति मारता था ऐसे में उसे अपने प्रेमी का सहारा मिला. निक्की की एक बेटी भी है लेकिन प्रेमी से शादी के बाद बेटी पहले पति के पास है.

शादी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म
छपरा में इस शादी की काफी चर्चा है क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के अंतर्गत आप बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं. जबकि यहां पर पति ने अपनी पत्नी को उसकी स्वेच्छा से उसके प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी है और प्रेमी प्रेमिका भी शादी कर अपने घर चले गए.

Last Updated : May 28, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details